उदयपुर मर्डर केस पर वार-पलटवार: सीएम अशोक गहलोत ने बीजेपी पर बोला बड़ा हमला पढ़ें क्या कहा

उदयपुर मर्डर केस पर अशोक गहलोत का बड़ा बयान: टेलर कन्हैयालाल हत्याकांड (Tailor Kanhaiyalal murder case) को लेकर कांग्रेस और बीजेपी में चल रहे वार-पलटवार के दौर में सीएम अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने बड़ा बयान दिया है. गहलोत ने बड़ा हमला बोलते हुये कहा कि हत्याकांड से पहले बीजेपी नेताओं ने आरोपियों के बचाव के प्रयास किये थे. गहलोत ने कहा कि आरोपियों के साथ किन लोगों के संबंध थे. ऐसे में अब बीजेपी नेताओं को जवाब देकर स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए.

उदयपुर मर्डर केस पर वार-पलटवार: सीएम अशोक गहलोत ने बीजेपी पर बोला बड़ा हमला पढ़ें क्या कहा
जयपुर. उदयपुर के टेलर कन्हैयालाल मर्डर केस ( Udaipur Murder Case) को लेकर बीजेपी और कांग्रेस में चल रहा वार-पलटवार अभी भी बदस्तूर जारी है. इस मामले को लेकर अब मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने बीजेपी पर बड़ा आरोप लगाते हुये कहा कि आरोपियों को पहले भी बीजेपी नेताओं ने बचाने का प्रयास किया था. सोमवार को मीडिया से मुखातिब होते हुए गहलोत ने कहा कि जिस मकान में अभियुक्त किराये से रहते थे वो भी मुस्लिम का था. गहलोत ने कहा कि उस मुस्लिम मकान मालिक ने उदयपुर घटना के आरोपियों के खिलाफ पूर्व में शिकायत दी थी कि वो उसे तंग करते हैं और धमकाते हैं. इसके साथ ही किराया भी नहीं दे रहे हैं. सीएम गहलोत बोले इस मामले में पुलिस कार्रवाई करती उससे पहले ही थाने में बीजेपी नेताओं के फोन चले गए थे कि यह हमारा कार्यकर्ता है इसे परेशान मत करो. हालांकि इस दौरान सीएम गहलोत ने पुलिस के पास बीजेपी नेताओं के फोन को लेकर यह भी कहा कि जरुरी नहीं कि उनकी बात मानी ही गई हो. मुख्यमंत्री ने कहा कि यह जगजाहिर हो चुका है कि आरोपियों के साथ किन लोगों के संबंध थे. ऐसे में अब बीजेपी नेताओं को जवाब देकर स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए. कांग्रेस ने केन्द्र सरकार और बीजेपी के खिलाफ खोल रखा है मोर्चा उल्लेखनीय है कि उदयपुर हत्याकांड के बाद कांग्रेस ने केन्द्र सरकार और बीजेपी के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है. हाल ही में बीते शनिवार को भी कांग्रेस के 22 वरिष्ठ नेताओं और प्रवक्ताओं ने देशभर के विभिन्न शहरों में प्रेस कॉन्फ्रेंस करके बीजेपी पर सवाल दागे थे. राजधानी जयपुर में इसको लेकर कांग्रेस के राज्यसभा सांसद एवं प्रवक्ता शक्ति सिंह गोहिल ने पीसीसी में प्रेस कॉन्फ्रेंस करके बीजेपी पर हमला बोला था. 28 जून को हुई थी टेलर कन्हैयालाल की हत्या उदयपुर में बीते 28 जून को टेलर कन्हैयालाल की धारदार हथियारों से उसकी ही दुकान में निर्मम हत्या कर दी गई थी. उसके बाद उदयपुर समेत पूरे राजस्थान में तनाव फैल गया था. वहीं देशभर में इस हत्याकांड को लेकर तीखी प्रतिक्रियायें सामने आई थी. राजस्थान में माहौल बिगड़ने की आशंका के चलते उसी दिन प्रदेशभर में इंटरनेट बंद करके धारा-144 लगा दी गई थी. उसके बाद से ही इस मामले में बीजेपी और कांग्रेस एक दूसरे पर हमलावर हो रखी है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Ashok gehlot news update, BJP Congress, Jaipur news, Murder case, Rajasthan news, Rajasthan PoliticsFIRST PUBLISHED : July 12, 2022, 13:14 IST