कांग्रेस को कोसते हुए जेपी नड्डा ने क्यों लिया डॉ अंबेडकर और वीपी सिंह का नाम

Bihar Politics: केंद्र से लेकर राज्य स्तरों तक दलित पॉलिटिक्स का मुद्दा हमेशा गर्म रहता है. हाल में इसको लेकर कांग्रेस और बीजेपी में खूब जोर आजमाइश हो रही है. इस क्रम में आज बारी थी बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा की. उन्होंने पटना में एक दलित के घर चुस्की तो ली ही, लेकिन इसके पहले डॉ भीम राव अंबेडकर का नाम लेकर कांग्रेस को खूब सुनाया.

कांग्रेस को कोसते हुए जेपी नड्डा ने क्यों लिया डॉ अंबेडकर और वीपी सिंह का नाम
पटना. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने आज पटनासिटी का दौरा कर खाजेकलां घाट स्थित सामुदायिक भवन में आयोजित अनुसूचित जाति परिवार के बीच पार्टी के सदस्यता अभियान कार्यक्रम में शिरकत किया. इस मौके पर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 2 सितंबर को शुरू किए गए भाजपा के सदस्यता अभियान कार्यक्रम को पूर्ण सफल बनाए जाने की अपील की. इस मौके पर उन्होंने पूरे देश में 10 करोड़ लोगों को पार्टी से जोड़ने का संकल्प दोहराया. जेपी नड्डा ने भाजपा को सभी जाति, धर्म और संप्रदाय की पार्टी करार देते हुए भाजपा को युवाओं, किसानों, महिलाओं, दलितों और पिछड़ों की पार्टी करार दिया. गुरु गोविंद सिंह जी महाराज की धरती को नमन करते हुए बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बताया कि भाजपा देश की एकमात्र पार्टी है जहां सभी लोगों के बीच समानता है. भाजपा देश की अकेली पार्टी है जहां पार्टी संविधान के तहत अधिकारों की समानता के साथ-साथ अवसरों की भी समानता है. उनका कहना था कि इसी समानता के आधार पर एक सामान्य कार्यकर्ता आज देश के प्रधानमंत्री पद पर आसीन है. इस दौरान जेपी नड्डा ने विपक्षी पार्टियों पर जमकर निशाना साधते हुए उन पर परिवारवाद, क्षेत्रवाद, जातिवाद और संप्रदायवाद की राजनीति करने का आरोप लगाया. जेपी नड्डा ने कांग्रेस पर डॉ भीमराव अंबेडकर की उपेक्षा किए जाने का आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा की पहल पर ही वीपी सिंह की सरकार ने डॉ भीमराव अंबेडकर को भारत रत्न प्रदान किए जाने की बात कही. जेपी नड्डा ने दलित समाज के लोगों से भाजपा को और अधिक मजबूत किए जाने की अपील करते हुए कहा कि केंद्र की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं में दलितों का विशेष ख्याल रखा गया है. जेपी नड्डा ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 4 करोड़ में एक लाख 77 हजार घर दलितों को प्रदान किए गए हैं. कार्यक्रम के बाद जेपी नड्डा ने एक दलित के घर जाकर पार्टी नेताओं के साथ चाय की चुस्की ली, बाद में वह पटना के लिए रवाना हो गए. इस मौके पर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप जायसवाल, बिहार विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा, पटना साहिब सांसद रवि शंकर प्रसाद के अलावे भाजपा के कई नेता मौजूद थे. FIRST PUBLISHED : September 7, 2024, 16:34 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed