एलोवेरा की खेती से होगा मोटा मुनाफा! एक्सपर्ट से जानें कैसे लगाए फसल
एलोवेरा की खेती से होगा मोटा मुनाफा! एक्सपर्ट से जानें कैसे लगाए फसल
Aloe Vera Farming se Fayda: मुरादाबाद के मनोहरपुर स्थित कृषि प्रशिक्षण केंद्र के निदेशक डॉ दीपक मेहंदी रत्ता ने बताया कि एलोवेरा की खेती करने के लिए एलोवेरा बरबंडस प्रजाति अहम है. इससे किसान अच्छा खासा मुनाफा कमा सकते हैं.
मुरादाबाद /पीयूष शर्मा: एलोवेरा की खेती (Aloe Vera farming) किसानों के लिए फायदेमंद सौदा साबित हो सकती है. क्योंकि, इसकी डिमांड भारत के अलावा विदेशों में भी काफी ज्यादा है. पिछले कुछ वर्षों में एलोवेरा की मांग तेजी से बढ़ी है. ब्यूटी प्रोडक्ट्स सहित खाद्य पदार्थों में भी इसका खूब इस्तेमाल किया जा रहा है. एलोवेरा के नाम और इसके गुणों से लगभग हर कोई वाकिफ है. भारत में बड़े पैमाने पर एलोवेरा की खेती हो रही है. कई कंपनियां इसके प्रोडक्ट बना रही हैं. देश के लघु उद्योगों से लेकर मल्टीनेशनल कंपनियां एलोवेरा प्रोडक्ट बेचकर करोड़ों कमा रही हैं. ऐसे में आप भी एलोवेरा की खेती कर लाखों की कमाई कर सकते हैं.
मुरादाबाद के मनोहरपुर स्थित कृषि प्रशिक्षण केंद्र के निदेशक डॉ दीपक मेहंदी रत्ता ने बताया कि एलोवेरा की खेती करने के लिए एलोवेरा बरबंडस प्रजाति अहम है. यह एक ऐसी वैरायटी है, जिसे हम खेती के लिए चुनते हैं. इस खेती को दिसंबर- जनवरी में ज्यादा ठंड होने पर नहीं लगाते हैं. इसके बाद यह कभी भी कर सकते हैं. उन्होंने बताया कि इसमें लगभग 1 एकड़ के अंदर 12 हजार पौधे लग जाते हैं. यह सकर्स के माध्यम से लगाए जाते हैं. सकर्स मतलब एक पौधा होता, जिसमे मेन पौधा जब लगाएंगे तो उसके साथ में और पौधे निकल आएंगे.
6 महीने में हो जाती है फसल तैयार
मेहंदी रत्ता के मुताबिक, 6 महीने में ही यह फसल काटने लायक हो जाती है. इसकी पट्टी के अंदर जैल पाया जाता है, जिससे ब्यूटी प्रोडक्ट बनते हैं. शुरुआत में थोड़ा समय लगता है. लेकिन, फिर बाद में इस दो या तीन बार आसानी से काट सकते हैं. आगे उन्होंने कहा कि इसके एक पौधे पर तीन पत्तियां आती हैं. अगर 12 हजार पौधे लगे हों, तो ये हिसाब 36 हजार किलो हो जाएगा. जूस बनाने वाली कंपनी इसे 6-7 रुपये किलो के हिसाब से खरीद लेती हैं.
नॉर्मल जमीन पर भी कर सकते हैं खेती
इसकी खेती के लिए ज्यादा दमदार जमीन की जरूरत नहीं होती है. इस किसी भी जमीन पर किया जा सकता है. इसके अलावा, अगर हम प्रोसेसिंग यूनिट बना लें, तो उसमें भी हम बहुत अच्छी आमदनी कर सकते हैं. इसमें 60 की लागत में हम जूस की बोतल तैयार करेंगे, जो करीब 200 तक में बिक जाती है. इससे एक अच्छा मुनाफा कमाया जा सकता है.
Tags: Local18, Moradabad NewsFIRST PUBLISHED : May 17, 2024, 10:35 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed