काटे-छांटे हुए नोटों के थे ढेर बोरे में भर ले गई पुलिस लोग बोले- ये किसका है

गौसगंज क्षेत्र के छेदालाल महाविद्यालय के पास सड़क के किनारे स्थानीय लोगों ने बड़ी मात्रा में नोटों की बारीक कतरन भूसा के ढेर जैसे लगे देखे तो ये खबर जंगल में आग की तरह पूरे क्षेत्र में फैल गई. लोगों में तरह-तरह की चर्चाएं थीं कि इतनी मात्रा में नोटों की कतरन आखिर कहां से आई है.

काटे-छांटे हुए नोटों के थे ढेर बोरे में भर ले गई पुलिस लोग बोले- ये किसका है
हाइलाइट्स उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में नोटों के कतरन का ढेर मिला है. पुलिस ने नोटों का सैंपल आरबीआई को भेजा है. हरदोईः उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले के गौसगंज थाना क्षेत्र में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब भारी तादाद में नोटों की कतरन मिली. वहीं मामले की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पुलिस पहुंची और सभी कतरन को इकट्ठा कर अपने साथ लेकर चली गई और मामले की तफ्तीश में जुट गई है. नोटों के सैंपल को रिजर्व बैंक के पास भेजा गया है. नोटों की कतरनें इतनी अधिक मात्रा में थीं कि उनके जगह-जगह ढेर लगे हुए थे. स्थानीय लोगों को जब इसकी जानकारी मिली तो मौके पर भीड़ जुटने लगी. वहीं इतनी अधिक मात्रा में नोटों की कतरन देखकर लोगों के जहन में तरह-तरह के सवाल उठ रहे थे. गौसगंज क्षेत्र के छेदालाल महाविद्यालय के पास सड़क के किनारे स्थानीय लोगों ने बड़ी मात्रा में नोटों की बारीक कतरन भूसा के ढेर जैसे लगे देखे तो ये खबर जंगल में आग की तरह पूरे क्षेत्र में फैल गई. लोगों में तरह-तरह की चर्चाएं थीं कि इतनी मात्रा में नोटों की कतरन आखिर कहां से आई है. खबर फैलते ही भीड़ जुटने लगी और उनमें से कुछ ग्रामीण नोटों की कतरनें भरकर अपने-अपने घर ले जाने लगे. नोटों की कतरनें देखकर यह अनुमान लगाया जा रहा था कि किसी मशीन से नोटों को काटा और कतरा गया है. हालांकि नोटों की मिली कतरन अवैध नोटों की है या वैध नोटों की है. इसकी अभी पुष्टि न हो सकी है. घटना के बाद कासिमपुर थाने के प्रभारी राम लखन ने बताया कि जांच पड़ताल की जा रही है. सैंपल लेकर रिजर्व बैंक को भेजा जाएगा. रिपोर्ट आने के बाद स्थिति स्पष्ट होगी और उसके बाद अग्रिम विधि कार्यवाही अमल में लाई जाएगी फिलहाल पुलिस कतरन कहां से आई, इसकी पड़ताल में जुटी हुई है. Tags: Hardoi News, UP newsFIRST PUBLISHED : May 17, 2024, 10:29 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed