यूपी के इस शहर में संभलकर चलाएं वाहन! आप पर रहेंगी ‘खुफिया नजरें’

गाजियाबाद में वाहन चालक संभल गाड़ी चलाएं. उन पर ‘खुफिया नजरें’ रखी जाएंगी. वाहन चालक को इसका पता भी नहीं चलेगा. ऐसे में जो चालक ट्रैफिक नियमों की अनदेखी करेगा, वो पकड़ा जाएगा

यूपी के इस शहर में संभलकर चलाएं वाहन! आप पर रहेंगी ‘खुफिया नजरें’
गाजियाबाद. दिल्‍ली की दहलीज पर बसे उत्‍तर प्रदेश के शहर गाजियाबाद में वाहन चालक संभल गाड़ी चलाएं. उन पर ‘खुफिया नजरें’ रखी जाएंगी. वाहन चालक को इसका पता भी नहीं चलेगा. ऐसे में जो चालक ट्रैफिक नियमों की अनदेखी करेगा, वो पकड़ा जाएगा और जुर्माना चुकाना होगा. नई तकनीक का ट्रायल हो चुका है, जो सफल रहा. इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम को लेकर नगर निगम मुख्यालय में टेक्निकल बिड का काम आज पूरा हुआ. इसमें तीन कंपनियों एफकॉन नोएडा की, मध्‍य प्रदेश की टेक्नोसिस, दिल्ली की कंपनी वैक्सी शामिल हुईं. जिन्होंने शहर के तीन प्रमुख चौराहों पर नजर रखते हुए ट्रैफिक व्यवस्था का लाइव डेमो दिया गया. कमेटी के सदस्यों ने इसको लाइव देखा. इसमें नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक, सिटी मजिस्ट्रेट डॉक्टर संतोष, सहायक पुलिस आयुक्त, मुख्य अभियंता निर्माण, विद्युत विभाग तथा पीडब्ल्यूडी अधिकारी उपस्थित रहे. तीन चौराहों पर हुआ डेमो नगर आयुक्त के अनुसार शहर में इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम लगाने की तैयारी है. इसी कड़ी में टेंडर प्रक्रिया तीन कंपनियां आयीं. इन्‍होंने शहर के प्रमुख चौराहों हापुड़ चुंगी, बुद्ध चौक वसुंधरा, सेठ मुकुंद लाल चौराहे की रेड लाइट पर डेमो कर दिखाया. तीनों बिडर्स में जो बेहतर अंक पाएगा, उसको काम दिया जाएगा. 10 माह में लग जाएंगे कैमरे आईटीएमएस की अंतिम स्टेज पर टेंडर प्रक्रिया चल रही है. लगभग 10 माह के भीतर सारा तकनीकी काम पूरा हो जाएगा. इसके बाद चौराहों में कैमरे और सीसीटीसी लग जाएंगे. टेक्निकल प्रक्रिया के बाद निर्णय के आधार पर फाइनेंशियल बिड खोलने के लिए 10 से 15 दिन दिया जाएगा. अपराध पर भी रखी जाएगी नजर यह व्‍यवस्‍था शहर में ट्रैफिक व्‍यवस्‍था सुधारने के लिए की जा रही है. जिससे ट्रैफिक नियमों की अनदेखी करने वालों पर सख्‍त कार्रवाई की जा सके. इसके साथ ही इन कैमरों से शहर में क्राइम पर लगाम लगाने में भी मदद मिलेगी. वारदात को अंजाम देने के बाद भागते समय अपराधी कैमरों में कैद हो जाएगा, जिससे उसे पकड़ना आसान हो जाएगा. Tags: Ghaziabad News Today, Ghaziabad PoliceFIRST PUBLISHED : September 24, 2024, 16:49 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed