APP विधायक अमानतुल्लाह की तलाश तेज नोएडा पुलिस ने घर पर चस्पा किया नोटिस

आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह और उनके बेटे अनस के खिलाफ नोएडा पुलिस ने दबिश बढ़ा दी है. पुलिस ने तीन टीमों का गठन किया है, जो जगह-जगह विधायक और उनके बेटे की तलाश में जुटी हैं. नोएडा पुलिस ने ओखला के उनके आवास पर पहुंचकर नोटिस भी चस्पा किया है.

APP विधायक अमानतुल्लाह की तलाश तेज नोएडा पुलिस ने घर पर चस्पा किया नोटिस
नोएडा. आम आदमी पार्टी के लापता विधायक अमानतुल्लाह और उनके बेटे अनस की तलाश नोएडा पुलिस ने तेज कर दी है. उनको ढूंढने के लिए पुलिस ने तीन टीमों का गठन किया है, जो जगह-जगह विधायक और उनके बेटे की तलाश में दबिश दे रही है. शनिवार को नोएडा पुलिस ने ओखला के उनके आवास पर पहुंचकर नोटिस भी चस्पा किया है. यह नोटिस जांच के दौरान विवेचना में शामिल होने के लिए चस्पा किया गया है. आप विधायक और उनके पुत्र के खिलाफ नोएडा के सेक्टर फेज 1 थाना में झगड़ा, मारपीट और धमकाने सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस जनसभाओं और कार्यक्रमों में भी अमानतुल्लाह के पहुंचने का इंतजार कर रही है. दरअसल कई दिनों से विधायक और उनके बेटे अपना फोन बंद किए हुए हैं, जिससे नोएडा पुलिस संपर्क नहीं साध पा रही है. लिहाजा शनिवार को नोएडा पुलिस की टीम विधायक के आवास पर पहुंची. नोएडा पुलिस ने उनसे कई बार संपर्क करने की भी कोशिश की है. इस क्रम में पुलिस ने उनके घर जाकर भी उनसे मिलने की कोशिश की है लेकिन दोनो पिता-पुत्र घर पर नहीं मिले हैं. नोएडा पुलिस ने पेट्रोल पंप पर हुई मारपीट मामले अब तक सीसीटीवी और गवाहों के बयान जुटा लिए हैं. उनकी जांच भी कर ली गई है. पेट्रोल पंप पर हुई मारपीट की घटना में शामिल विधायक के बेटे अनस और बाद में पेट्रोल पंप के लोगों को धमकाने के आरोप में अमानतुल्लाह के खिलाफ पुलिस ने दर्ज एफआईआर में और भी धाराएं बढ़ाने की बात की है. गौरतलब है की थाना फेस 1 इलाके में स्थित‍ एक पेट्रोल पंप पर बीते मंगलवार सुबह के वक्त ओखला से आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह के बेटे ने गाड़ियों की लाइन तोड़कर जल्दी ईंधन भरवाने की कोशिश की. जिस पर मौजूद पंपकर्मियो ने उसे रोका तो उसने मारपीट शुरू कर दी. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर अमानतुल्लाह भी पहुंच गए जिन्होंने वहां मौजूद लोगों को भी धमकाया. पुलिस ने इस मामले में शिकायत मिलने के बाद पिता-पुत्र दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। पेट्रोल पंप पर हुई मारपीट की घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है. यह घटना नोएडा के सेक्टर 95 के पेट्रोल पंप की है. Tags: Noida news, UP newsFIRST PUBLISHED : May 11, 2024, 23:37 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed