सनन्दन उपाध्याय/बलिया: सरकारी नौकरी की परीक्षा को क्लियर करने के लिए तैयारी बहुत जरूरी है. लोग पढ़ते तो हैं लेकिन सही तरीका और तकनीक फॉलो नहीं कर पाते. इसी वजह से मेहनत के बाद भी बढ़िया नंबर प्राप्त नहीं होते. हालांकि, आप चाहें तो मुफ्त में भी सरकारी नौकरी की तैयारी कर सकते हैं. बलिया जनपद के युवा दूर-दूर जाकर अच्छा खासा पैसा खर्च कर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने को मजबूर होते थे. लेकिन अब महत्वपूर्ण योजना के अंतर्गत नि:शुल्क सुविधा मिलेगी.
क्या है मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना?
जिला समाज कल्याण अधिकारी दीपक श्रीवास्तव ने लोकल 18 को बताया कि मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के अंतर्गत निःशुल्क कोचिंग के लिए ऑफलाइन आवेदन शुरू हो चुका हैं, जो 25.06.2024 तक किए जाएंगे. इसमें बैंक, रेलवे, यूपीएसएसएससी, यूपीएससी, एसएससी, नीट, एनडीए और सीडीएस आदी की तैयारी की सुविधा निःशुल्क दी जाएगी
मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना की आवेदन प्रक्रिया
जिला समाज कल्याण अधिकारी बलिया दीपक श्रीवास्तव ने आगे कहा कि आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के अंतर्गत निःशुल्क कोचिंग हेतु ऑफलाइन आवेदन 25.06.2024 तक किया जा सकता है. आवेदन पत्र जिला समाज कल्याण अधिकारी कार्यालय विकास भवन बलिया या राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय बस्तौरा रसड़ा से लिया जा सकता है. अधिक जानकारी के लिए आप 9891567585, 8953767858 पर फोन कर सकते हैं. कार्यालय में 10:00 से 5:00 बजे तक जाकर जानकारी ले सकते हैं. आप चाहें तो E-Mail:- abhyudayballia@gmail.com पर भी सम्पर्क कर सकते हैं.
कौन कर सकता है योजना के लिए अप्लाई
1 – UPSC/UPPSC/CDS की परीक्षा की तैयारी के लिए स्नातक अन्तिम वर्ष के छात्र या स्नातक पास छात्र ही चयनित होंगे.
2 – NEET/JEE के लिए 11वीं और 12वीं में अध्ययनरत या उत्तीर्ण विज्ञान वर्ग के छात्र पात्र होंगे.
3. SSC/NDA के लिए छात्रों का 12वीं पास होना जरूरी है.
Tags: Local18, UP New Scheme, UP newsFIRST PUBLISHED : June 21, 2024, 10:57 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed