NTA को फीस से होती है इतनी कमाई सुनकर उड़ जाएंगे होश हर साल होती है बढ़ोतरी!
NTA को फीस से होती है इतनी कमाई सुनकर उड़ जाएंगे होश हर साल होती है बढ़ोतरी!
NTA Earn by Fees: एनटीए इन दिनों एंट्रेंस एग्जाम के कैंसिल होने और पेपर लीक को लेकर चर्चा में बना हुआ है. इसके कामकाज पर भी सवाल उठ रहे हैं. एनटीए की फीस से कमाई इतनी होती है कि आप सुनकर दंग रह जाएंगे.
NTA Earn by Fees: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) इन दिनों एंट्रेंस एग्जाम के कैंसिल होने और पेपर लीक और अनियमितताओं के आरोपों के कारण सुर्खियों में है. इतना ही नहीं नीट यूजी 2024 पेपर लीक का मामला सड़कों से होते हुए संसद और फिर सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गया. अब UGC NET, CSIR UGC NET, NCET के कैंसिल होने और CUET UG 2024 का रिजल्ट देर से आने के बाद NTA के कामकाज पर भी राज्यसभा में सवाल उठ रहे हैं.
कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य विवेक के तन्खा ने 31 जुलाई को लोकसभा में केंद्र से पूछा कि NTA ने अपनी स्थापना के बाद से आवेदन पत्रों और अन्य सेवाओं के माध्यम से कुल कितना राजस्व अर्जित किया है. इस पर शिक्षा मंत्रालय में राज्य मंत्री डॉ. सुकांत मजूमदार ने जवाब दिया कि एजेंसी एकत्रित परीक्षा शुल्क के माध्यम से आत्मनिर्भर है. इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के अनुसार उन्होंने कहा कि एजेंसी की वर्ष 2023-24 में अनुमानित फीस इनकम 1065.38 रुपये (करोड़ में) और कुल व्यय 1020.35 रुपये (करोड़ में) है.
NTA ने अपनी स्थापना के बाद से 5.4 करोड़ से अधिक उम्मीदवारों को शामिल करते हुए 240 से अधिक परीक्षाएं आयोजित की हैं. एजेंसी ने वर्ष 2022 में CUET UG और PG परीक्षाएं शुरू की हैं. आंकड़ों के अनुसार CUET के बाद फीस इनकम और कुल व्यय में नाटकीय वृद्धि दर्ज की गई. फीस इनकम वर्ष 2021-22 में 490.35 रुपये (करोड़ में) से बढ़कर वर्ष 2022-23 में 873.20 रुपये और वर्ष 2023-24 में 1065.38 रुपये हो गई है.
प्रतियोगी परीक्षाओं में शामिल संवेदनशीलता को ध्यान में रखते हुए उनके सुचारू और निष्पक्ष संचालन के लिए विभिन्न परिचालन और सुरक्षा उपाय किए जाते हैं. ऐसे उपायों में बायोमेट्रिक कैप्चरिंग, तलाशी, सीसीटीवी निगरानी, एआई एनालिटिक्स जैसी सेवाएं प्रदान करने के लिए विशेष/अनुभवी एजेंसियों की नियुक्ति शामिल है, ताकि किसी भी संभावित प्रतिरूपण की पहचान की जा सके, परीक्षा आयोजित की जा सके.
एनटीए को एक आत्मनिर्भर संगठन के रूप में स्थापित किया गया है, जिसका नेतृत्व महानिदेशक करते हैं, जिन्हें केंद्रीय स्टाफिंग योजना के तहत केंद्र सरकार द्वारा नियुक्त किया जाता है. इसके अलावा एनटीए में प्रतिनियुक्ति पर काम करने वाले कर्मचारियों की संख्या वर्तमान में 22 है. कॉन्ट्रैक्चुअल कर्मचारियों की संख्या 39 और आउटसोर्स स्टाफ/कर्मचारियों की संख्या 132 है. 1 (एक) कर्मचारी अपने मूल विभाग से एनटीए में शामिल होता है.
उन्होंने जवाब दिया कि प्रतिनियुक्ति पर काम करने वाले कर्मचारियों में महिलाओं का प्रतिशत 17.3% और एससी का 13% है.
ये भी पढ़ें…
IIM के टक्कर का है यह कॉलेज! यहां पा लिया दाखिला, तो संवर जाएगा भविष्य, मिलता है 20.50 लाख का पैकेज
इंजीनियरिंग ग्रेजुएट, 35 बार हुए असफल, फिर दो बार क्रैक किया UPSC, अब IPS से बनें IAS Officer
Tags: NEET, UgcFIRST PUBLISHED : August 1, 2024, 18:15 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed