ड्रोन आर्मी की तैयारी जारी ताबड़तोड़ ड्रोन की खरीद शुरू

INDIAN ARMY DRONE: चीनी पार्टस् वाले ड्रोन की भारतीय सेना में कोई जगह नही है. हाल ही में सेना ने एक नीजि कंपनी से 400 लॉजेस्टिक ड्रोन का कंट्रैक्ट कैंसिल कर दिया था.किसी भी स्वदेशी कंपनी सेना कोई खरीद कर रही हो तो एक सेल्फ सर्टिफिकेट देना लाजमी होता है. इस सर्टिफिकेट में कंपनी को यह बताना होता है कि उनके प्रोडक्ट में किसी तरह का चीनी पार्ट तो नहीं लगा है. लेकिन अब सर्टिफिकेट देने के बाद भी कुछ कंपनियों के प्रोडक्ट में चीनी पार्ट मिले है. इसी के चलते एक कंपनी के कॉंट्रेक्ट को रद्द कर दिया गया है.

ड्रोन आर्मी की तैयारी जारी ताबड़तोड़ ड्रोन की खरीद शुरू