नोएडा: हर कोई चाहता है कि वो घर बैठे अपने लिए कोई काम शुरू कर सके. इसी तरह का एक काम है जिसमें आप ऑनलाइन विदेशों में प्रोडक्ट बेच सकते हैं. इसे आसान भाषा में ड्रॉपशिंपिंग कहते हैं. इसके लिए न किसी वेयरहाउस की जरूरत है न किसी ऑफलाइन स्टोर की. इसी तरह का काम करके नोएडा के एक स्टार्टअप Dropsy ने ज्यादा से ज्यादा युवाओं को इससे जोड़ने का मन बनाया है. इस स्टार्टअप की मदद से आप खुद का काम शुरू कर सकते हैं. ये स्टार्टअप युवाओं को ट्रेनिंग देकर ड्रॉपशिपिंग के बारे में सिखाते हैं.
क्या है ड्रॉपशिंपिंग?
इसके बारे में कंपनी के फाउंडर सुजीत यादव ने बताया कि ये एक ऐसा मॉर्डन ऑनलाइन बिजनेस मॉडल है, जिसमें कम से कम इन्वेस्टमेंट की जरूरत पड़ती है. इसके फायदे ये हैं कि आप घर बैठे विदेशों में सामान बेच सकते हैं. इसमें बस आपको एक ऑनलाइन स्टोर खोलना होगा और उन सप्लायर्स के साथ टाईअप करना होगा, जिनके प्रोडक्ट आप बेचना चाहते हैं. टाईअप होने के बाद आपको ये प्रोडक्ट अपने ऑनलाइन स्टोर यानी वेबसाइट पर लिस्ट करने होंगे. आपकी वेबसाइट या सेल प्रमोशन के माध्यम से जो भी आर्डर आएंगे उन्हें आप सीधे कस्टमर को भेज सकेंगे. जो भी ऑर्डर होगा वो आपके जरिए सीधे सप्लायर्स तक पहुंच जाएगा और वहीं से कूरियर के जरिए कस्टर तक पहुंच जाएगा.
कैसे शुरू कर सकते हैं खुद का काम
Dropsy के अन्य सहयोगी ने बताया कि अगर किसी काम की प्रॉपर ट्रेनिंग मिले तो सफल होने के चांस बढ़ जाते हैं. इसलिए हम युवाओं को ड्रॉपशिंपिंग करने की पूरी ट्रेनिंग और प्रोसेस बताते हैं. उन्हें ड्रॉपशिपिंग के जरिए अपने साथ जोड़ते हैं ताकि वो खुद का काम शुरू कर सकें. इसके लिए कोई भी हमारी वेबसाइट के जरिए हमसे संपर्क कर सकता है और हमारे साथ मिलकर कम पैसे में ड्रॉपशिपिंग बिजनेस शुरू कर सकता है.
क्या है ड्रॉपशिपिंग का प्रोसेस
– एक बेवसाइट पर वो प्रोडक्ट अपलोड करने होते हैं, जिन्हें आप बेचना चाहते हैं
– कस्टमर्स वेबसाइट देखकर आपको ऑर्डर देते हैं
– इस ऑर्डर की डिटेल रिसीव होते है, इसे आप सप्लायर को भेज देते हैं
– इसके बाद सप्लायर ऑर्डर को पैक करके ऑनलाइन स्टोर के लेबल और ब्रांडिंग के साथ कस्टमर को कूरियर कर देता है
Tags: Local18, Noida news, Start UpFIRST PUBLISHED : July 1, 2024, 15:13 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed