नीट एडमिट कार्ड कब जारी होगा मेडिकल प्रवेश परीक्षा पर जानें लेटेस्ट अपडेट
नीट एडमिट कार्ड कब जारी होगा मेडिकल प्रवेश परीक्षा पर जानें लेटेस्ट अपडेट
NEET UG 2024 Admit Card: नीट यूजी 2024 एडमिट कार्ड जारी होने वाले हैं. 12वीं पास लाखों युवा नीट यूजी एडमिट कार्ड जारी होने का इंतजार कर रहे हैं. नीट यूजी एडमिट कार्ड 2024 एनटीए की ऑफिशियल वेबसाइट exams.nta.ac.in/NEET पर रिलीज किए जाएंगे. नीट यूजी एडमिट कार्ड 2024 से जुड़े लेटेस्ट अपडेट्स भी यहीं पर चेक करते रहें.
नई दिल्ली (NEET UG 2024 Admit Card). नीट यूजी परीक्षा 05 मई, 2024 को है. इस साल 20 लाख से ज्यादा युवाओं ने मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम के लिए आवेदन किया है. नीट यूजी परीक्षार्थी एडमिट कार्ड जारी होने का इंतजार कर रहे हैं. नीट यूजी 2024 एडमिट कार्ड एनटीए की ऑफिशियल वेबसाइट exams.nta.ac.in/NEET पर रिलीज किए जाएंगे. सभी अभ्यर्थी exams.nta.ac.in/NEET से नीट यूजी 2024 एडमिट कार्ड डाउनलोड कर पाएंगे.
नीट यूजी परीक्षा सिलेबस, एग्जाम पैटर्न, एडमिट कार्ड, एग्जाम गाइडलाइंस समेत सभी डिटेल्स एनटीए की वेबसाइट exams.nta.ac.in/NEET पर चेक कर सकते हैं. देशभर के सभी सरकारी व निजी मेडिकल कॉलेजों में नीट परीक्षा स्कोर के आधार पर ही दाखिला मिलता है. नीट को दुनिया की सबसे कठिन परीक्षाओं की लिस्ट में शामिल किया गया है. नीट यूजी परीक्षा पास करके एमबीबीएस व बीडीएस जैसे मेडिकल कोर्स में दाखिला ले सकते हैं.
यह भी पढ़ें: नीट पीजी परीक्षा डेट क्यों बदल दी गई? RTI में हुआ खुलासा, जून में होगा एग्जाम
NEET UG Admit Card 2024: नीट यूजी एडमिट कार्ड कब जारी होंगे?
नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट 5 मई, 2024 को है (NEET UG 2024 Date). नीट यूजी एडमिट कार्ड परीक्षा से 2-3 दिन पहले जारी किए जाते हैं. ऐसे में माना जा रहा है कि इस साल नीट यूजी एडमिट कार्ड 2 या 3 मई, 2024 को जारी कर दिया जाएगा. नीट यूजी 2024 एडमिट कार्ड नोटिफिकेशन भी exams.nta.ac.in/NEET पर ही रिलीज किया जाएगा. सभी अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वह इसी वेबसाइट पर नीट परीक्षा 2024 से जुड़े लेटेस्ट अपडेट्स चेक करते रहें.
NEET PG 2024 Date: नीट पीजी परीक्षा कब होगी?
नीट पीजी परीक्षा 23 जून, 2024 को होगी. पहले यह परीक्षा 07 जुलाई, 2024 को प्रस्तावित थी. एनटीए ने नीट पीजी परीक्षा को प्रीपोन करने के पीछे कोई वैलिड कारण नहीं बताया था. फिर डॉ. विवेक पांडे ने आरटीआई दायर कर इसकी वजह जाननी चाही थी. नेशनल मेडिकल कमीशन ने इसका जवाब देते हुए बताया कि 7 जुलाई, 2024 को रथयात्रा होगी. इस वजह से नीट पीजी परीक्षा को प्रीपोन किया गया है. सभी अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि मेडिकल के पोस्टग्रेजुएट कोर्स में दाखिले की तैयारी शुरू कर दें.
Social Media Viral News: सोशल मीडिया पर अभ्यर्थियों की अजब-गजब मांग
इन दिनों सोशल मीडिया अपनी बात सामने रखने का सबसे बढ़िया प्लेटफॉर्म है. नीट यूजी परीक्षा 2024 में शामिल होने वाले युवा भी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. वह सोशल मीडिया साइट एक्स पर नीट यूजी परीक्षा को स्थगित करने की मांग कर रहे हैं. एक्स पर ऐसे कई ट्वीट्स हैं, जिनमें एनटीए व एनएमसी से नीट यूजी परीक्षा को स्थगित करने की डिमांड रखी जा रही है. स्टूडेंट्स का कहना है कि वह नीट यूजी 2024 परीक्षा के लिए फिलहाल तैयार नहीं हैं.
NEET UG Admit Card Download: नीट यूजी 2024 एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें?
नीट यूजी 2024 एडमिट कार्ड के बिना परीक्षा केंद्र के अंदर एंट्री नहीं मिलेगी (NEET UG Exam Centre). इसलिए अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि नीट यूजी एडमिट कार्ड जारी होते ही वह निम्न स्टेप्स के जरिए उसे डाउनलोड कर लें-
1- नीट यूजी 2024 एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए एनटीए की ऑफिशियल वेबसाइट exams.nta.ac.in/NEET पर जाना होगा.
2- इस वेबसाइट के होमपेज पर नीट यूजी एडमिट कार्ड का लिंक नजर आ जाएगा. उस पर क्लिक करें.
3- इसके बाद एप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ एंटर करके लॉग इन करना होगा.
4- इतनी जानकारी भरते ही नीट यूजी प्रवेश पत्र स्क्रीन पर डिसप्ले हो जाएगा. इसमें दर्ज डिटेल्स एंटर कर इसे डाउनलोड कर लें. फ्यूचर रेफरेंस के लिए उसका एक प्रिंटआउट भी निकालकर रख लें.
ये भी पढ़ें:
झारखंड बोर्ड 12वीं का रिजल्ट जारी, 85.48% स्टूडेंट्स पास
पंजाब बोर्ड 8वीं, 12वीं रिजल्ट कितने बजे जारी होगा? pseb.ac.in पर करें चेक
.
Tags: Entrance exams, NEET, Neet examFIRST PUBLISHED : April 30, 2024, 15:39 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed