NEET 2024 और 2023 में क्या रहा अंतर किन-किन बातों में दिखा फर्क जानें डिटेल

NEET UG 2024: नीट यूजी 2024 और नीट यूजी 2023 की परीक्षा में किन-किन बातों में अंतर रहा है, इसके बारे में नीचे विस्तार से देख सकते हैं.

NEET 2024 और 2023 में क्या रहा अंतर किन-किन बातों में दिखा फर्क जानें डिटेल
NEET UG 2024 की परीक्षा में कुल 23.33 लाख छात्र शामिल हुए थे. इनमें से 2321 छात्रों को 700 या उससे अधिक अंक मिले हैं. ये सभी छात्र पूरे देश और विदेश में फैले हुए 1,404 केंद्रों में थे. ये 1404 केंद्र फिर से 276 शहरों और 25 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों में फैले हुए थे. इतनी बड़ी संख्या में कई उम्मीदवार ऐसे भी हैं, जो पारंपरिक ट्यूशन हब से नहीं थे, वे भी NEET 2024 में टॉपर्स की लिस्ट में जगह बनाने में सक्षम थे. इसके अलावा नीट 2024 और नीट 2023 के कुछ महत्वपूर्ण बिंदुओं के बारे में नीचे विस्तार से देख सकते हैं. यह सच है कि सीकर, कोटा और कोट्टायम जैसे ट्रेडिशनल ट्यूशन हब से आने वाले कई छात्र 700 या उससे अधिक अंक प्राप्त करने में सक्षम थे. हालांकि, अच्छी बात यह है कि अन्य शहरों से आने वाले कई छात्र भी इसमें आने में सक्षम थे. उदाहरण के लिए लखनऊ से 35 छात्र, कोलकाता से 27 छात्र, लातूर से 25 छात्र, नागपुर से 20 छात्र, फरीदाबाद से 19, नांदेड़ से 18, इंदौर से 17, कटक और कानपुर से 16-16, कोल्हापुर, नोएडा, साहिबजादा अजीत सिंह नगर से 14-14, आगरा और अलीगढ़ से 13-13, अकोला और पटियाला से 10-10, दावणगेरे से 8, बनासकांठा से 7 आदि छात्र 700 या उससे अधिक अंक प्राप्त करने में सफल रहे. इससे ऐसा लगता है कि नीट के सिलेबस को हायर सेकेंडरी के जैसे करने से रिजल्ट मिलने लगे हैं. अन्य मार्क्स कैटेगरी के लिए भी इसी तरह के समानांतर देखने को मिलता है. इसके बारे में नीचे विस्तार से देख सकते हैं. 650 से 699 के बीच स्कोर करने वाले उम्मीदवार 509 शहरों और 4044 केंद्रों में फैले हुए हैं. 600 से 649 के बीच स्कोर करने वाले उम्मीदवार 540 शहरों और 4484 केंद्रों में फैले हुए हैं. 550 से 599 के बीच स्कोर करने वाले उम्मीदवार 548 शहरों और 4563 केंद्रों में फैले हुए हैं. NEET 2024 के रैंक-वाइज रिजल्ट का प्रसार रैंक 1 से 100 के बीच के उम्मीदवार 56 शहरों और 95 केंद्रों में फैले हुए हैं. रैंक 101 से 1000 के बीच के उम्मीदवार 187 शहरों और 706 केंद्रों में फैले हुए हैं. रैंक 1001 से 10000 के बीच के उम्मीदवार 431 शहरों और 2959 केंद्रों में फैले हुए हैं. रैंक 10001 से 50000 के बीच के उम्मीदवार 523 शहरों और 4283 केंद्रों में फैले हुए हैं. रैंक 50001 से 110000 रैंक के बीच के उम्मीदवार 546 शहरों और 4542 केंद्रों में फैले हुए हैं. रैंक 110000 से 150000 रैंक के बीच के उम्मीदवार 539 शहरों और 4470 केंद्रों में फैले हुए हैं. वर्ष 2023 में यह प्रसार NEET 2024 की तुलना में कुछ कम था. इसके बारे में नीचे विस्तार से देख सकते हैं. 700 से 720 के बीच स्कोर करने वाले उम्मीदवार 116 शहरों और 310 केंद्रों में फैले हुए हैं. 650 से 699 के बीच स्कोर करने वाले उम्मीदवार 381 शहरों और 2431 केंद्रों में फैले हुए हैं 600 से 649 के बीच स्कोर करने वाले उम्मीदवार 464 शहरों और 3434 केंद्रों में फैले हुए हैं Tags: NEET, Neet examFIRST PUBLISHED : July 21, 2024, 16:55 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed