पैसों की खनक पर गिरते चले गए 6 MLA स्टिंग ऑपरेशन से झारखंड में मचा हड़कंप!

Jharkhand Corruption News: झारखंड में भ्रष्टाचार की कलई खोलने वाला स्टिंग ऑपरेशन इन दिनों राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बन हुआ है. मामले को लेकर बीजेपी जहां आक्रामक है तो वहीं जेएमएम और कांग्रेस अपने बचाव में जुटी हुई नजर आ रही है.

पैसों की खनक पर गिरते चले गए 6 MLA स्टिंग ऑपरेशन से झारखंड में मचा हड़कंप!
हाइलाइट्स झारखंड में भ्रष्टाचार की कलई खोलने वाला स्टिंग आया सामने. सोलर प्लांट घोटाला मामले पर राजनीतिक गलियारा हुआ गर्म. रांची. झारखंड में सौर ऊर्जा प्लांट लगाने के नाम पर पैसों का खेल किया गया है. सत्ताधारी विधायकों के इस स्टिंग ऑपरेशन में डील की बात का दावा किया जा रहा है. बता दें कि एक निजी एजेंसी का दावा है कि सत्ताधारी दल के 6 विधायकों से इस स्टिंग में डील हुई है और सोलर ऊर्जा प्लांट लगाने को लेकर सभी विधायकों ने पैसे मांगे हैं. हालांकि, इस स्टिंग में कितनी सच्चाई है इसकी पुष्टि न्यूज 18 नहीं करता, लेकिन इस स्टिंग में ये दावा किया जा रहा है कि विधायक पैसों के खनक के आगे झुक गए. इस स्टिंग ऑपरेशन को लेकर जो वीडियो एजेंसी ने द्वारा प्रसारित किया जा रहा है उसमें जेएमएम के टुंडी विधायक मथुरा महतो का वीडियो है, जिसमें करीब 15 करोड़ रुपए की डील की बात सामने आई है. इसके साथ ही कांग्रेस के टिकट पर 2019 से बरही से विधायक बने उमाशंकर अकेला का भी वीडियो है. एजेंसी के अनुसार, उनसे 8 करोड़ में डील हुई थी. जबकि, घाटशिला विधायक रामदास से 10 करोड़ में डील हुई. बहरागोड़ा के विधायक समीर मोहंती से 35 करोड़,गुमला विधायक भूषण तिर्की से एक करोड़ और छठे स्टिंग में सिमडेगा विधायक भूषण बाड़ा से 20 करोड़ में डील हुई है. निजी चैनल ने स्टिंग ऑपरेशन प्रसारित किया एजेंसी ने जब एक निजी न्यूज चैनल में इस खबर को प्रसारित किया गया तो राजनीतिक गलियारों में इससे खलबली मच गई है. बीजेपी इस मुद्दे को लेकर बीजेपी के खिलाफ लगातार हमले बोल रही है. वहीं, इसके साथ ही भ्रष्टाचार के मुद्दे पर हेमंत सोरेन सरकार के खिलाफ जबरदस्त प्रहार कर रही है. बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शहदेव का कहना है कि झारखंड की सरकार की भ्रष्टाचार पराकाष्ठा पार कर चुकी है और ये सबूत अब मीडिया के जरिए भी सामने आ रहे हैं. राजनीतिक साजिश करार दे रहा इंडिया अलायंस वहीं, इस मुद्दे को लेकर कांग्रेस क्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश का कहना है कि उन्हें इस बाबत कोई जानकारी नहीं है. जबकि मथुरा महतो का कहना है ये राजनीतिक साजिश के तहत प्रसारित किया जा रहा है. बहरहाल, इस स्टिंग में कितनी सच्चाई है इसकी पुष्टि हम नहीं करते, लेकिन चुनाव के दरम्यान इस तरह की स्टिंग प्रसारित होने से सियासी असर जरूर पड़ सकता है. Tags: Corruption case, Corruption news, INDIA Alliance, Jharkhand Congress, Jharkhand mukti morcha, Jharkhand news, Ranchi newsFIRST PUBLISHED : November 10, 2024, 15:42 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed