बिहार: थानेदार ने रेपिस्टों को बचाया डीआईजी ने जांच की एसपी ने SHO को सस्पेंड किया
बिहार: थानेदार ने रेपिस्टों को बचाया डीआईजी ने जांच की एसपी ने SHO को सस्पेंड किया
Bihar News: आरोप के अनुसार, थानेदार ने आरोपितों को मदद करने के उद्देश्य से रेप की संगीन धारा 376 नहीं लगाई. अभियुक्तों को सहयोग करने के लिए वरीय अधिकारियों को सूचना दिए बगैर कोर्ट में 164 का बयान कराया गया. पीड़िता की शिकायत पर सारण डीआईजी एन कन्नन ने मामले की जांच की. इसके बाद एसपी आनंद कुमार ने थानेदार को निलंबित कर दिया.
हाइलाइट्सगोपालगंज के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र में एक युवती के साथ 13 अगस्त 2021 को रेप हुआ था.थानेदार ने आरोपितों को मदद करने के उद्देश्य से रेप की संगीन धारा 376 नहीं लगाई थी. थानेदार ने वरीय अधिकारियों को सूचना दिए बगैर कोर्ट में 164 का बयान करवाया था.
गोपालगंज : बिहार पुलिस का एक और कारनामा सामने आया है. गोपालगंज पुलिस ने रेप के दोषियों को बचाने की कोशिश की है. पीड़िता की शिकायत पर सारण डीआईजी एन कन्नन ने मामले की जांच की है. डीआईजी की जांच के बाद तत्काल प्रभाव से बैकुंठपुर में तत्कालीन और वर्तमान में विजयीपुर में थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार को सस्पेंड कर दिया गया है. वहीं सदर एसडीपीओ संजीव कुमार को तलब करते हुए अपना पक्ष रखने का आदेश दिया है. एसपी आनंद कुमार ने इस कार्रवाई की पुष्टि की है.
क्या है पूरा मामला: गोपालगंज के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र में एक युवती के साथ 13 अगस्त 2021 को रेप हुआ. मामले में पीड़िता के पिता ने बैकुंठपुर थाने में कांड संख्या 242/21 दर्ज कराया. पुलिस ने इसमें आईपीसी की धारा 341, 504, 506, 359 (सी), 60 आईटी एक्ट के तहत केस दर्ज करते हुए बैकुंठपुर थाने के रेवतीथ गांव के मुबारक हुसैन, सद्दाम हुसैन और पूर्वी चंपारण के खजुरिया थाने के हुसैनी गांव के रहनेवाले हमीद अंसारी को अभियुक्त बनाया गया. आरोप है कि थानेदार ने आरोपितों को मदद करने के उद्देश्य से रेप की संगीन धारा 376 नहीं लगाई. अभियुक्तों को सहयोग करने के लिए वरीय अधिकारियों को सूचना दिए बगैर कोर्ट में 164 का बयान कराया गया.
वीडियो वायरल से आहत पीड़िता करने जा रही थी सुसाइड : पीड़िता के पिता ने बैकुंठपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज करते हुए कहा है की शादी का झांसा देकर गंदा काम करने के बाद वीडियो वायरल किया गया. वीडियो वायरल होने के बाद पीड़िता आहत होकर सुसाइड करने जा रही थी, जिसे गांव के ग्रामीणों को देख लिया उसकी जान बचा ली. इतना कुछ होने के बाद ही पुलिस गंभीर नहीं हुई और अभियुक्तों को बचाने के लिए संगीन धारा को एफआईआर में छोड़ दिया गया.
विजयीपुर में थाने की कमान संभाल रहे थे प्रशांत कुमार, अब हुए निलंबित : बैकुंठपुर में थानाध्यक्ष रहते हुए प्रशांत कुमार पर अभियुक्तों को बचाने का आरोप लगा. इसके बाद वे विजयीपुर थाने की कमान संभाल रहे थे. एसपी आनंद कुमार ने थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार को निलंबित कर दिया और नागेंद्र सहनी को विजयीपुर थाना की कमान सौंपी है. डीआईजी के एक्शन के बाद पीड़िता को इंसाफ मिलने की उम्मीद जगी है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Bihar News, Crime In Bihar, Gopalganj news, Gopalganj PoliceFIRST PUBLISHED : September 15, 2022, 10:08 IST