छठ पर जाने वाले ध्‍यान दें घंटाभर पहले स्‍टेशन नहीं गए तो नहीं मिलेगी ट्रेन

Chhath Festival 2024: छठ पर्व से पहले आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की भारी भीड़ लगी है. अब ट्रेन टाइम से एक घंटा पहले ही प्लेटफॉर्म पर जाने की इजाजत रेलवे की ओर से दी गई है.

छठ पर जाने वाले ध्‍यान दें घंटाभर पहले स्‍टेशन नहीं गए तो नहीं मिलेगी ट्रेन
नई दिल्ली. छठ पर्व से पहले दिल्ली के रेलवे स्टेशनों पर भारी भीड़ नजर आ रही है. दिल्ली के आनंद विहार रेलवे स्टेशन के बाहर भी बड़ी संख्या में लोग अपने डेस्टिनेशन पर जाने के लिए पहुंच रहे हैं. भीड़ नियंत्रण के लिए आनंद विहार रेलवे के बाहर एक बड़ा शेड लगाया गया है. जहां लोग अपनी ट्रेन का इंतजार कर रहे हैं. जनरल टिकट के लिए 6 वेंडिंग मशीन लगाई गई हैं. वेंडिंग मशीन के आसपास रेल सेवक यात्रियों की मदद कर रहे हैं. इसके अलावा इस बड़े शेड में कई स्क्रीन भी लगाई गई है. इनमें ट्रेन की जानकारी दी जा रही है. छठ पर्व के लिए अपने घर जा रहे कुछ लोगों से न्यूज18 इंडिया ने बात की. जिन्होंने कहा कि यहां इंतजाम अच्छे किए गए हैं लेकिन ट्रेन देरी से चल रही है. रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा और क्राउड मैनेजमेंट के लिए भी इंतजाम किए गए हैं. RPF के सिक्योरिटी ऑफिसर ज्योति मणि ने बताया कि सुरक्षा चाक चौबंद है. बिना चेकिंग किसी को अंदर नहीं जाने दिया जा रहा है. डॉग स्क्वॉड लगाए गए. 60 अतिरिक्त सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. इसके अलावा क्राउड मैनेजमेंट के लिए शेड बनाए गए हैं. प्लेटफॉर्म पर भीड़ ना बढ़े इसके लिए लोगों को सिर्फ एक घंटे पहले ही प्लेटफॉर्म पर जाने की इजाजत है. Tags: Bihar Chhath Puja, Chhath Mahaparv, Chhath Puja, Delhi Railway StationFIRST PUBLISHED : October 31, 2024, 15:06 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed