रांची में डेढ़ घंटे तक चलेगा पीएम मोदी का रोड शो पूरा रूट प्लान यहां देखिये
रांची में डेढ़ घंटे तक चलेगा पीएम मोदी का रोड शो पूरा रूट प्लान यहां देखिये
PM Modi Jharkhand Visit:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम रांची में रोड शो करेंगे. यह रोड शो रांची के पीएम मोदी ओटीसी ग्राउंड से रातू रोड चौराहा होकर चार विधानसभा क्षेत्रों को कवर करेंगे.
हाइलाइट्स प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रांची झारखंड दौरे को लेकर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम. रांची में रोड शो के लिये अतिरिक्त चार हजार पुलिस जवानों को किया गया तैनात.
रांची. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज झारखंड दौरे पर पहुंच रहे हैं. 12 बजे पीएम मोदी बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पहुंचेंगे जहां से बोकारो के लिए रवाना हो जाएंगे.12.45 बजे पीएम मोदी का हेलीकॉप्टर बोकारो हैलीपैड पर उतरेगा और दोपहर 1.45 बजे चंदनक्यारी विधानसभा में पीएम मोदी जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद 1.55 बजे बोकारो से गुमला के लिए रवाना हो जाएंगे. अपराह्न 3.05 बजे पीएम मोदी का हेलीकॉप्टर गुमला में लैंड करेगा और गुमला की जनसभा के बाद 4:15 बजे रांची एयरपोर्ट पहुंचेंगे. शाम में 4.55 बजे रांची में पीएम मोदी का रोड शो शुरू होगा. पीएम मोदी के रांची में रोड शो का पूरा कार्यक्रम भी सामने आ गया है.
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, पीएम मोदी ओटीसी ग्राउंड से रातू रोड चौराहा तक करीब ढाई किलोमीटर रोड शो करेंगे. रोड शो को लेकर रातू रोड के दोनों ओर बैरिकेडिंग की गी है. पिस्का मोड़ स्थित ओटीसी ग्राउंड से 4.55 बजे रोड शो शुरू होने के बाद करीब डेढ़ घंटे तक पीएम मोदी का रोड शो चलेगा.
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 10 नवम्बर की रांची के ओटीजी ग्राउंड से लेकर रातू रोड चौराहे तक रोड शो करेंगे. ये पूरा इलाका काफी भीड़-भाड़ वाला है. ऐसे में इन इलाकों में सुरक्षा के मद्देनजर व्यापक इंतजाम किए जा रहे हैं. खास तौर से अंडर कंस्ट्रक्शन फ्लाई ओवर भी है, जिस कारण फ्लाईओवर और इलाके की ऊंची इमारतों पर भी पुलिसकर्मियों की पैनी निगाह होगी तो वहीं सुरखी के लिहाज से भी काफी व्यापक तैयारियां की गई है. 19 आईपीएस के साथ कई डीएसपी और 4 हजार अतिरिक्त सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए जा रहे हैं. वहीं, रांची में प्रधानमंत्री का रोड शो का कार्यक्रम है, जिसे लेकर एक हाई लेवल मीटिंग और ग्राउंड लेवल निरीक्षण भी अधिकारियों ने किया. जबकि, रांची, गुमला और बोकारो में प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर सभी जगहों पर सीनियर आईपीएस ऑफिसर को नोडल ऑफिसर बनाया गया है. वहीं, एसपीजी भी इसे लेकर सुरक्षा के मद्देनजर कई दिशा निर्देश पुलिसकर्मियों को दे रही है, ताकि सुरक्षा में किसी तरह की कोई कोताही न हो.
एडीजी के अतिरिक्त रांची में आईजी रांची अखिलेश झा, आईजी पंकज कंबोज, आईजी विजया लक्ष्मी, डीआईजी एस कार्तिक और डीआईजी संध्या रानी मेहता भी पीएम सुरक्षा में तैनात हैं. वहीं, बोकारो में एडीजी प्रिया दुबे सुरक्षा के वरीय प्रभार में रहेंगीं. प्रिया दुबे के अलावा बोकारो में आईजी एस माइकल राज और डीआईजी सुरेंद्र कुमार झा भी पीएम सुरक्षा में तैनात रहेंगे.
रविवार शाम 4 बजकर 55 मिनट से प्रधानमंत्री का रोड शो आयोजित है जो रांची के ओटीसी ग्राउंड से शुरू होकर रातू रोड चौक तक आएगा. वहीं, इसके बाद प्रधानमंत्री का काफिला एयरपोर्ट के लिए रवाना होगा. प्रधानमंत्री के आगमन और कार्यक्रम को इलाका फूल प्रूफ प्लानिंग बनाई गई है और उसे अब धरातल पर भी उतारने में पुलिस अधिकारी मशक्कत करते नजर आ रहे हैं.
Tags: Jharkhand news, Pm Modi Rally, Pm narendra modi, Ranchi newsFIRST PUBLISHED : November 10, 2024, 07:41 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed