8 जुलाई को हैंडओवर 10 दिन बाद नौसेना में शामिल होगा निस्तर का काउंटडाउन शुरू

NAVY SUPPORT VESSEL: आईएनएस विक्रांत के नौसेना में शामिल होने के ठीक 20 दिन बाद भारत ने दो ऐसे डाइविंग सपोर्ट वेसल को भी लॉन्च किया था. विशाखापत्तनम में एक कार्यक्रम में नौसेना की परंपरा के तौर पर नौसेना प्रमुख की पत्नी काला हरि कुमार ने शिप को लॉन्च किया था. नौसेना में शामिल होने के बाद भारतीय नौसेना की समुद्र में राहत बचाव की ऑपरेशन क्षमता को बढ़ाएगा. ये दोनों वेसल स्पेशलाइज्ड डीप सी डाइविंग और सबमरीन रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए खास तौर पर विकसित किए गए हैं.

8 जुलाई को हैंडओवर 10 दिन बाद नौसेना में शामिल होगा निस्तर का काउंटडाउन शुरू