सीमित साधन असीम सपने किसान के बेटे ने रचा इतिहास सेना में अब बनेंगे अधिकारी
Indian Army Story: जब जुनून दिशा बन जाए, तो सीमित संसाधनों में भी सफलता की ऊंचाईयों तक पहुंचने से कोई नहीं रोक सकता है. ऐसी ही कहानी एक लड़के की है, जिन्होंने चौथे प्रयास में NDA की परीक्षा को पास करने में सफल रहे हैं.
