देवजी बना नक्सलियों का सरदार हिड़मा को लड़ाकों की कमान गुप्त बैठक में फैसला

आंध्र-तेलंगाना सीमा पर नक्सलियों की गुप्त बैठक में देवजी सेंट्रल कमेटी प्रमुख और हिड़मा को PLGA का प्रमुख बनाए जाने की खबर है. बीते कुछ महीनों में नक्सली संगठन के भीतर नेतृत्व को लेकर असंतोष और टूट की खबरें आती रही हैं. सूत्र बताते हैं कि इस बैठक में पुराने नेताओं की कमजोर होती पकड़, आत्मसमर्पण की बढ़ती घटनाओं और संगठन की गिरती ताकत पर भी विस्तार से चर्चा हुई.

देवजी बना नक्सलियों का सरदार हिड़मा को लड़ाकों की कमान गुप्त बैठक में फैसला