भाई बहन ने खेला बड़ा खेल साइबर ठगों के सारथी बने पुलिस को कर दिया चक्करघनी
Alwar News : अलवर पुलिस ने साइबर फ्रॉड करने वाले एक पूरी गैंग को गिरफ्तार किया है. इस गैंग में दो भाई बहन भी शामिल हैं. वे साइबर फ्रॉड करने वाली गैंग के सारथी बने हुए थे. पुलिस ने इस मामले में गैंग के सात लोगों को पकड़ा है. ये पुलिस को चक्करघनी किए हुए थे.
