अजित पवार के प्लेन की तरह दो अन्य विमानों ने की लैंडिंग इनके यात्रियों को मिला नसीब का साथ मगर दादा
Ajit Pawar Plane Crash In Baramati: महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार के प्लेन क्रैश के बाद जयपुर एयरपोर्ट पर बुधवार को दो फ्लाइट्स ने अनस्टेबल अप्रोच किया. यहां भी पायलट्स ने गो-अराउंड कर यात्रियों की जान बचाई. इन यात्रियों के साथ किश्मत था, लेकिन, अजित पवार के साथ किश्मत नहीं दिया. उनका प्लेन क्रैश कर गया.