लिवर के लिए रामबाण पेट की बीमारियों को भगा देगी ये किट आयुष ने भी दी मंजूरी
जाने-माने आयुर्वेदिक गुरु और हिम्स के संस्थापक आचार्य मनीष ने आयुष मंत्रालय से मिली मंजूरी के बाद पेट यकृत प्लीहा शुद्धि किट लांच कर दी है. यह आयुर्वेदिक किट लिवर के लिए रामबाण बताई जा रही है, साथ ही आंतों और स्प्लीन को भी स्वस्थ रखती है.
