UGC New Rule Controversy: जनरल कैटेगरी का नुकसान UGC के नए नियम पर DU छात्रों की क्या है राय

दिल्ली यूनिवर्सिटी के छात्रों ने यूजीसी के नए नियमों पर अपनी राय दी है. न्यूज 18 इंडिया की रचना उपाध्याय ने छात्रों से बातचीत की, जिसमें छात्रों ने मिली-जुली प्रतिक्रियाएं दीं. कुछ छात्रों का कहना है कि नए इक्विटी रूल से छात्रों के बीच भेदभाव बढ़ सकता है और इससे सामान्य वर्ग के छात्रों को नुकसान होगा. वहीं, कुछ छात्रों का मानना है कि यह नियम शिक्षा व्यवस्था में सुधार ला सकता है और संस्थानों में अवसरों को बेहतर तरीके से बांटने में मदद करेगा. छात्रों ने सरकार से स्पष्ट स्पष्टीकरण की मांग की है. उनका कहना है कि नियमों के सही तरीके से लागू न होने पर एक बड़ा वर्ग शिक्षा से दूर रह सकता है. छात्रों की नाराजगी को देख कर प्रशासन ने कहा है कि वे इस मामले पर जल्द ही स्थिति स्पष्ट करेंगे. यूजीसी के नए नियमों को लेकर यह चर्चा अभी जारी है और छात्रों की प्रतिक्रियाओं से साफ़ है कि उन्हें शिक्षा व्यवस्था में बदलाव और नियमों की पारदर्शिता की आवश्यकता है.

UGC New Rule Controversy: जनरल कैटेगरी का नुकसान UGC के नए नियम पर DU छात्रों की क्या है राय