रमज़ान की रौनक से सजा शाहरान बाज़ार यहां मिल रहा दुबई-तुर्की बुर्कों और हैदराबादी ज़ायकों का अनोखा संगम

शाहरान बाज़ार: रमज़ान के पाक महीने में हैदराबाद का ऐतिहासिक शाहरान बाज़ार खास रौनक से गुलजार हो उठा है. चारमीनार के पास स्थित यह बाज़ार अपनी तहज़ीब, नफासत और आधुनिक फैशन के अनोखे संगम के लिए जाना जाता है. ईद की तैयारियों को लेकर यहां दुबई, सऊदी अरब और तुर्की से प्रेरित डिजाइनर बुर्कों और अबाया की जबरदस्त मांग देखने को मिल रही है. हर बजट के लिए उपलब्ध कलेक्शन, कस्टमाइज्ड ऑर्डर की सुविधा और ऑनलाइन खरीदारी विकल्प इसे खास बनाते हैं. इफ्तारी के बाद हलीम और हैदराबादी जायकों के साथ यहां शॉपिंग का मज़ा दोगुना हो जाता है.

रमज़ान की रौनक से सजा शाहरान बाज़ार यहां मिल रहा दुबई-तुर्की बुर्कों और हैदराबादी ज़ायकों का अनोखा संगम