जम्मू. जैश-ए-मोहम्मद ने मंगलवार को दोपहर 2 बजे के आसपास अभिनेता सैफ अली खान की फोटो के साथ बॉलीवुड फिल्म फैंटम के पोस्टर का एक वीडियो जारी किया है. जम्मू-कश्मीर पुलिस ने अपने आधिकारिक ‘एक्स’ हैंडल से इस बात की जानकारी दी. उन्होंने आम नागरिकों अलर्ट करते हुए कहा कि वे इस वीडियो को किसी भी तरह से किसी को भी फॉरवर्ड नहीं करें. जम्मू-कश्मीर पुलिस ने यह भी कहा कि अगर किसी को यह वीडियो उनके मोबाइल पर मिलता है, तो वे एक मेसेज के जरिए हमें यह रिपोर्ट करेंगे कि उन्हें यह प्रोपगेंडा वीडियो किससे मिला. इसमें वे टेलीफोन नंबर, वीडियो प्राप्त होने की तारीख और समय का भी जिक्र करें.
राज्य पुलिस की तरफ से जारी अलर्ट में कहा गया है कि पुलिस अधिकारी इसे अपने सुपरवाइजर ऑफिसर को रिपोर्ट करेंगे और सिविल अधिकारियों को भी इसे टेक्स्ट संदेश के जरिए अपने सुपरवाइजर ऑफिसर को समान रूप से रिपोर्ट करना चाहिए. उन्होंने ‘एक्स’ पर आगे कहा, “किसी भी हालत में यह वीडियो फॉरवर्ड नहीं किया जाएगा. यह याद रखना चाहिए कि इस तरह के कंटेंट को पोस्ट करना और फॉरवर्ड करना यूएपीए की धारा 13 और 18 के तहत अपराध है.
Tags: Jaish e mohammad, Jammu kashmir, Jammu Kashmir Police, Saif ali khanFIRST PUBLISHED : July 22, 2024, 16:05 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed