Ramban Flood Video: शादी करने पैदल चला जा रहा था दूल्हा तभी पहुंची इंडियन आर्मी फिर दुल्हन बोली
Ramban Flood Video: शादी करने पैदल चला जा रहा था दूल्हा तभी पहुंची इंडियन आर्मी फिर दुल्हन बोली
जम्मू-कश्मीर के रामबन के लिए रविवार सुबह तबाही लेकर आई. रामबन में भारी बारिश और भूस्लखन ने पल भर में भारी तबाही मचा दी. आसमान से बरसी आफत ने तीन लोगों की जान ले ली. अब भी मलबे में कई गाड़ियां फंसी हुई हैं. रामबन में लैंडस्लाइड से लोगों को खूब परेशानी हो रही है. यहां सड़कें बंद होने की वजह से एक दूल्हा पैदल ही शादी में पहुंचा गया. अपनी दुल्हन को लाने के लिए कई किलोमीटर का रास्ता पैदल ही तय किया.
वह अपनी दुल्हन को लेकर पैदल ही चला जा रहा था, तभी वहां भारतीय सेना के जवान पहुंच गए. उन्हें अपनी गाड़ी में बिठा लिया. इस पर दुल्हन ने कहा कि यह सरकार की तरफ से उनकी शादी का तोहफा है.