कौन हैं गुरजाड अप्पाराव जिनका पंक्तियों का वित्‍त मंत्री ने किया जिक्र

Budget 2025: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में बजट पेश किया, जिसमें टैक्‍स स्‍लैब 12 लाख तक बढ़ाया गया. उन्होंने गुरजाड अप्पाराव का उल्लेख किया, जो तेलुगु साहित्य के ज्ञाता थे. उनकी उत्कृष्ट कृति ‘कन्याशुल्कम’ पर 1955 में एक फिल्म बनाई गई थी, जिसमें आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एन टी रामा राव ने मुख्य भूमिका निभाई थी.

कौन हैं गुरजाड अप्पाराव जिनका पंक्तियों का वित्‍त मंत्री ने किया जिक्र