UPSC में हासिल की 52वां रैंक चौथे प्रयास में बने IAS अब मिली इस जिले की कमान

UPSC IAS Story: जो कोई भी IAS, IPS और IFS ऑफिसर बनते हैं, उन्हें यूपीएससी सिविल सेवा की परीक्षा को पास करना होता है. इसके बाद जब IAS Officer बन जाते हैं, तो उनके कामों के आधार पर ट्रांसफर किया जाता है.

UPSC में हासिल की 52वां रैंक चौथे प्रयास में बने IAS अब मिली इस जिले की कमान
IAS Story: आईएएस, आईपीएस और आईएफएस ऑफिसर यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा के पास करने के बाद बनते हैं. IAS Officer बनने के बाद उनके अनुभव और सर्विस के आधार पर अगल-अलग विभागों में ट्रांसफर किया जाता है. अभी हाल में यूपी में कई आईएएस ऑफिसरों का ट्रांसफर हुआ है. इन्हीं ट्रांसफर में राहुल पाण्डेय (IAS Rahul Pandey) को यूपी के हाथरस जिले का डीएम बनाया गया है. अभी कुछ महीनों पहले हाथरस में भोले बाबा के सत्संग के दौरान भगदड़ मच गई थी. इस भगदड़ में 123 लोगों की मौत हो गई थी. इसके बाद यह जिला सुर्खियों में रहा था. UPSC में हासिल की 52वां रैंक यूपी के हाथरस के नए डीएम बनाए गए राहुल पाण्डेय (IAS Rahul Pandey) वर्ष 2014 बैच के आईएएस ऑफिसर हैं. वह यूपीएससी की परीक्षा में 52 रैंक हासिल की थी. राहुल मूलत: यूपी के गाजियाबाद जिले के रहने वाले हैं. उन्होंने अपने चौथे प्रयास में यूपीएससी की परीक्षा को पास करके IAS बनें. इससे पहले वह वर्ष 2011 में यूपीएससी की परीक्षा को पास करके IPS बने थे. उन्हें लिखित परीक्षा (711/1750) और विशेष रूप से लोक प्रशासन (229/500) में काफी अच्छे अंक मिले थे. चौथे प्रयास में बनें IAS Officer राहुल पाण्डेय (IAS Rahul Pandey) वर्ष 2013 की यूपीएससी सिविल सेवा की परीक्षा में चौथे प्रयास में IAS Officer बनने में सफल रहे. इससे पहले अपने तीनों प्रयासों में 106, 330 और 290 रैंक हासिल किए थे. वह मूलत: AGMUT कैडर के आईएएस ऑफिसर हैं. उस समय वह जम्मू-कश्मीर के सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के निदेशक के पद पर कार्यरत थे. इसके बाद इंटर कैडर डेपुटेशन के आधार पर वह यूपी कैडर में शामिल हो गए. इसके बाद उन्हें यूपी के हमीरपुर जिले के कलेक्टर के पद पर नियुक्ति मिली. अब उन्हें हाथरस जिले का डीएम नियुक्त किया गया है. ये भी पढ़ें… SBI Bank में नौकरी की भरमार, बस चाहिए होगी ये योग्यता, 93960 मिलेगी सैलरी Tags: District Magistrate, IAS Officer, UPSCFIRST PUBLISHED : September 15, 2024, 14:35 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed