नई वंदे भारत के सामने राजधानी भी फेल झपकी लेते ही पहुंच जाएंगे गया से हवड़ा

पीएम मोदी ने आज गया से हवड़ा जाने वाली वंदे भारत को हरी झंडी दिखाई. यह ट्रेन गया से दोपहर के 15:15 पर खुलेगी और हवड़ा शाम को 9 बजे पहुंचेगी. वहीं, हवड़ा से यह गाड़ी सुबह के 6 बजकर 50 मिनट पर खुलेगी और गया दोपहर के 12 बजकर 30 मिनट पर पहुंचेगी.

नई वंदे भारत के सामने राजधानी भी फेल झपकी लेते ही पहुंच जाएंगे गया से हवड़ा
Vande Bharat Express: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज रविवार को वंदे भारत ट्रेन और 6 वंदे भारत मेट्रो की सौगात दी. सभी ज्यादा 6 वंदे भारत ट्रेन झारखंड के हिस्से आया. इनमें से कुछ का उद्गम स्थान झारखंड में हौ तो कुछ ट्रेन राज्य से होकर जाएंगी. जिन ट्रेनों को पीएम मोदी ने हरी झंडी दिखाई वे टाटानगर-पटना, भागलपुर-दुमका-हावड़ा, ब्रह्मपुर-टाटानगर, गया-हावड़ा, देवघर-वाराणसी और राउरकेला-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गया-हावड़ा वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाईं. आज इसका उद्धाटन हुआ है. इसका नियमित परिचालन 18 सितंबर से होगा. यह ट्रेन मात्र 5 घंटे 40 मिनट में बिहार के गया से पश्चिम बंगाल के हवड़ा के बीच 459 किलोमीटर की दूरी तय करेगी. इससे पहले इस रूट पर सबसे ज्यादा तेज चलने वाली ट्रेन थी गया-हवड़ा राजधानी थी. यह ट्रेन 5 घंटा 54 मिनट यानी की लगभग 6 घंटे में यह दूरी तय करती थी. नई वंदे भारत एक्सप्रेस गया से हावड़ा और हावड़ा से गया सप्ताह में 6 दिन चलेगी. यह सिर्फ गुरुवार के दिन नहीं चलेगी. गया से हावड़ा जाते समय यह ट्रेन कोडरमा, पारसनाथष धनबाद, आसनसोल और दुर्गापुर में रुकेगी. गया से इसके खुलने की समय दोपहर के 03 बजकर 15 मिनट है और यह हवड़ा शाम को 9 बजकर 05 मिनट पर पहुंचेगी. जबकि हवाड़ा से इसके खुलने का समय सुबह के 06 बजकर 50 मिनट है और यह गया दोपहर को 12 बजकर 30 मिनट पर पहुंचेगी. गया से हावड़ा जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस का शेड्यूल गया से प्रस्थान: 15:15 बजे (दोपहर) कोडरमा: 16:15 बजे पारसनाथ: 17:15 बजे धनबाद: 18:00 बजे आसनसोल: 18:48 बजे दुर्गापुर: 19:11 बजे हावड़ा जंक्शन: 21:05 बजे (शाम) हावड़ा से गया वंदे भारत एक्सप्रेस हावड़ा से 06:50 बजे खुलेगी (सुबह) दुर्गापुर: 08:28 बजे आसनसोल: 08:53 बजे धनबाद: 09:43 बजे पारसनाथ: 10:13 बजे कोडरमा: 10:58 बजे गया जंक्शन पर आगमन: 12:30 बजे FIRST PUBLISHED : September 15, 2024, 14:30 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed