पर्यटन का हब बनता जा रहा है यूपी का यह शहर कई मायनों में है खास
पर्यटन का हब बनता जा रहा है यूपी का यह शहर कई मायनों में है खास
रामपुर ने ना केवल अपनी पुरानी धरोहर को संजोकर रखा है बल्कि आधुनिक विकास की दिशा में भी कदम बढ़ाया है. शहर में नई विकास परियोजनाओं को भी धरातल पर उतारा जा रहा है. रामपुर का चाकू चौक, खूबसूरत झील, लोटस टेम्पल, कुतुब मीनार और ताज महल का मॉडल आकर्षण का केन्द्र है.
रामपुर. यूपी का रामपुर जिला कई मायनों में खास है. यह जिला ऐतिहासिकता से आधुनिकता की लंबी यात्रा तय की है. यह शहर अपने समृद्ध सांस्कृतिक और ऐतिहासिक धरोहर के लिए प्रसिद्ध रहा है. नवाबी दौर में कला, संगीत और वास्तुकला का केंद्र रहा रामपुर ने आधुनिक समय में भी अपनी पहचान को कायम रखा है.
रामपुर में आकर्षण का केन्द्र है चाकू चौक
वर्तमान दौर में रामपुर ने ना केवल अपनी पुरानी धरोहर को संजोकर रखा है बल्कि आधुनिक विकास की दिशा में भी कदम बढ़ाया है. शहर में नई विकास परियोजनाओं को भी धरातल पर उतारा जा रहा है. जिसमें बेहतर परिवहन, शिक्षा संस्थान और स्वास्थ्य सेवाओं का विकास आधुनिक शहर के तौर पर स्थापित कर रहा है. रामपुर की यह यात्रा ऐतिहासिकता से आधुनिकता की ओर एक प्रेरणादायक उदाहरण है कि कैसे एक शहर अपनी सांस्कृतिक विरासत को संजोते हुए भी विकास की नई राहों पर अग्रसर हो सकता है. रामपुर का नया आकर्षण ‘चाकू चौक’ है, जो शहर की सांस्कृतिक पहचान को दुनिया के सामने प्रस्तुत करता है. यह चौक रामपुर की पारंपरिक कला और उद्योग को सम्मान देता है. जिससे स्थानीय व्यवसायियों को भी आर्थिक रूप से लाभ मिल रहा है.
आधुनिक पर्यटन का केन्द्र बना रामपुर
रामपुर में पर्यटकों के लिए खूबसूरत झील, लोटस टेम्पल, कुतुब मीनार और ताज महल के मॉडल मौजूद है. यह रामपुर की नई पहचान बन गई है. अब रामपुर सिर्फ ऐतिहासिक धरोहर ही नहीं बल्कि आधुनिक पर्यटन का केंद्र भी बन गया है. रात के समय रंग-बिरंगी रोशनी में नहाता श्री राम चौक, राम-रहीम ओवर ब्रिज और म्युजिकल फाउंटेन शहर की खूबसूरती को चार चांद लगाते हैं. इससे रामपुर एक जीवंत और आधुनिक शहर के रूप में उभर कर सामने आया है. वास्तव में रामपुर ने अपने ऐतिहासिक गौरव को संजोए रखते हुए विकास की ओर एक मजबूत कदम बढ़ाया है.
Tags: Local18, Rampur news, Tourist Places, UP TourismFIRST PUBLISHED : September 15, 2024, 14:28 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed