बंगाल की खाड़ी में भारत ने 27 बांग्लादेशी मछुआरों का बचाया कोस्टगार्ड का मैराथन अभियान
बंगाल की खाड़ी में भारत ने 27 बांग्लादेशी मछुआरों का बचाया कोस्टगार्ड का मैराथन अभियान
बांग्लादेश की कई मछली पकड़ने वाली नावों पर सवार मछुआरों को बचाने के लिए इंडियन कोस्ट गार्ड पिछले दो दिनों से मैराथन अभियान चला रहा है. भारतीय तटरक्षक बल (आईसीजी) ने आज 17 और बांग्लादेशी मछुआरों को बचाया.
हाइलाइट्सभारतीय तटरक्षक बल ने आज 17 और बांग्लादेशी मछुआरों को बचायाकोस्टगार्ड ने एक दिन पहले 10 बांग्लादेशी मछुआरों को बचाया सभी मछुआरे 19 अगस्त से शुरू हुए चक्रवाती मौसम में फंस गए थे
कोलकाता. बंगाल की खाड़ी में एक चक्रवाती तूफान की चपेट में आई बांग्लादेश की कई मछली पकड़ने वाली नावों पर सवार मछुआरों को बचाने के लिए इंडियन कोस्ट गार्ड पिछले दो दिनों से मैराथन अभियान चला रहा है. भारतीय तटरक्षक बल (आईसीजी) ने आज 17 और बांग्लादेशी मछुआरों को बचाया. इससे एक दिन पहले 10 बांग्लादेशी मछुआरों को बचाया गया था. बहुत ज्यादा चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों और तूफानी समुद्र के बीच एक ही दिन में शुरू किए गए 3 अलग-अलग अभियानों में अब तक 27 बांग्लादेशी मछुआरों को बचाया गया है.
न्यूज एजेंसी एएनआई की एक खबर के मुताबिक भारतीय तटरक्षक बल (ICG) ने शनिवार को बंगाल की खाड़ी से 10 बांग्लादेशी मछुआरों को बचाया था. भारतीय तटरक्षक जहाज अनमोल ने पिछले दो दिनों से जारी एक ऑपरेशन में बांग्लादेश के साथ अंतर्राष्ट्रीय समुद्री सीमा (आईएमबी) से 12 समुद्री मील की दूरी पर बांग्लादेशी मछुआरों को बचाया. लापता बांग्लादेशी मछुआरों की तलाश के लिए कोस्टगार्ड के जहाजों और विमानों को लगाया गया है. Indian Coast Guard (ICG) saved 17 more Bangladeshi fishermen after rescuing 10 fishermen earlier today. The rescue of 27 Bangladeshif fishermen in 3 separate operations conducted has been done on a single day amidst extreme challenging conditions & rough seas: ICG pic.twitter.com/FKoF5x54or
— ANI (@ANI) August 21, 2022
इसके साथ ही स्थानीय मछुआरों और मत्स्य अधिकारियों के सहयोग से एक भारतीय मछली पकड़ने वाली नाव के चालक दल के 18 सदस्यों को भी सुरक्षित बचाने का काम किया गया है. ये सभी मछुआरे 19 अगस्त से शुरू हुए चक्रवाती मौसम में फंस गए थे. आईसीजी जहाज अनमोल ने शनिवार की सुबह भंगदुनी द्वीप के पास 10 बांग्लादेशी मछुआरों को देखा था. उन्हें बचाने के बाद प्राथमिक उपचार दिया गया और भोजन और पानी मुहैया कराया गया.
टाउते चक्रवात में फंसी थी नाव, जहाज ‘विक्रम’ ने कुछ ऐसे बचाई मछुआरों की जान, देखें Video
बचाए गए मछुआरों ने कोस्टगार्ड को बताया कि वे 16 अगस्त को मोंगला से निकले थे और बाद में चक्रवाती तूफान में फंस गए थे. 12 मछुआरों के साथ उनकी नाव 19 अगस्त को चल रही तेज हवाओं के कारण पलट गई. बचाए गए मछुआरों को आगे की औपचारिकताओं के लिए हल्दिया लाया जा रहा है, ताकि उन्हें वापस बांग्लादेश को लौटाया जा सके.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Bangladesh, Fishermen, Indian Coast GuardFIRST PUBLISHED : August 21, 2022, 13:32 IST