Morning News: दुबई में हादसे की शिकार तेजस की जांच के आदेश राजस्थान में तेल कंटेनर में लगी भीषण आग

Morning top 10 Bulletin: मुंबई के पास अंबरनाथ फ्लाईओवर पर शुक्रवार शाम तेज रफ्तार कार ने दो बाइक सवारों को टक्कर मार दी, जिसमें 4 लोगों की मौत हो गई और 3 घायल हुए. थाणे पुलिस के अनुसार, हादसा शाम 7:15 बजे हुआ. दुबई एयर शो के दौरान भारतीय वायुसेना का स्वदेशी लड़ाकू विमान तेजस क्रैश हो गया, जिसमें पायलट की मौत हो गई. दुबई एयर-शो के दौरान नियंत्रण से बाहर होकर धरती से टकराया. IAF ने इस घटना की जांच के लिए इंक्वायरी टीम गठित की है. राजस्थान के दौसा में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर कंटेनर डिवाइडर से टकराकर आग का गोला बन गया. केरल के कोल्लम में मछली पकड़ने वाली नाव में आग लगने से दो नावें जलकर राख हो गईं. इस घटना मे दो मछुआरे झुलस गए.

Morning News: दुबई में हादसे की शिकार तेजस की जांच के आदेश राजस्थान में तेल कंटेनर में लगी भीषण आग