आस्था के आसरे 54 फीट का कांवड़ लेकर निकला जत्थाकांवड़िया पथ पर भोले का जयकारा
Baba Dham News: कहते हैं कि अस्था को किसी प्रमाण की जरूरत नहीं पड़ती, लेकिन यह देखने के लिए आपको बाबा मुंगेर कच्ची कांवरिया पथ पहुंचना होगा. यहां शिव के प्रति आस्था के एक से बढ़ कर एक रूप देखने को मिल जाएंगे. ऐसा ही एक दृश्य तब दिखा जब 54 फींट के कांवड़ को एक जत्था उठाकर बाबा बैद्यनाथ धाम की ओर जा रहा था.
