गहलोत ने अब किसे कहा- नालायक निकम्मा क्या राजस्थान कांग्रेस में है सब ठीक

ऐसा लगता है कि राजस्थान कांग्रेस में अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच का कलह अब तक खत्म नहीं हुआ है. एक इंटरव्यू में सचिन पायलट के लिए नकारा-निकम्मा जैसे शब्दों का प्रयोग करने वाले पूर्व सीएम ने फिर कुछ नेताओं को नकारा, निकम्मा, धोखेबाज बताया है.

गहलोत ने अब किसे कहा- नालायक निकम्मा क्या राजस्थान कांग्रेस में है सब ठीक
राजस्थान में कांग्रेस पार्टी के भीतर जारी खींचतान की लड़ाई एक बार फिर सामने आ गई है. बीते साल नवंबर-दिसंबर में राज्य में हुए विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी के भीतर यह लड़ाई चरम पर थी. ऐसा कहा जाता है कि राज्य की सत्ता से पार्टी के बाहर होने के पीछे यह आतंरिक लड़ाई भी एक बड़ी वजह थी. उस वक्त पार्टी अशोक गहलोत और सचिन पायलट गुट में खुलेआम बंट गई थी. उससे पहले अशोक गहलोत ने एक बार सचिन पायलट को परोक्ष तौर पर निकम्मा-गद्दार तक कह दिया था. अब राज्य में लोकसभा चुनाव खत्म हो चुका है. लेकिन, अशोक गहलोत ने पायलट समर्थकों पर निशाना साधा है. पार्टी से बगावत कर भाजपा का दामन थामने वाले नेताओं को वापस पार्टी में लेने से जुड़े एक सवाल पर उन्होंने कहा कि आज भी पार्टी के भीतर नालायक, निकम्मा, गद्दार, धोखेबाज नेता भरे हुए हैं. उनका इशारा पार्टी छोड़ने वाले पायलट समर्थकों पर था लेकिन परोक्ष तौर पर निशाने पर सचिन पायलट थे. लोकसभा चुनाव से पहले कई नेताओं ने छोड़ा साथ दरअसल, राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने यह हमला लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस छोड़ने वालों पर किया. उन्होंने ऐसे नेताओं को नालायक, निकम्मा, गद्दार, धोखेबाज, पीठ में छुरा भोंकने वाला कहा. राजस्थान में विधानसभा चुनाव और लोकसभा चुनाव से पहले सचिन पायलट के कई समर्थक नेता अपनी उपेक्षा और टिकट न मिलने से नाराज होकर कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हो गए थे. गहलोत ने पार्टी छोड़ने वालों पर हमले के बहाने सचिन पायलट पर निशाना साधा. गहलोत इससे पहले पायलट को नालायक, निकम्मा, गद्दार कह चुके हैं. अशोक गहलोत के मुख्यमंत्री रहते सचिन पायलट उपमुख्यमंत्री बनाए गए थे, लेकिन उन्होंने करीब दो दर्जन विधायकों के साथ नेतृत्व के खिलाफ बगावत कर दिया था. बावजूद इसके अशोक गहलोत अपनी सरकार बचाने में सफल रहे. लोकसभा चुनाव से पहले करीब दो दर्जन कांग्रेस नेता पार्टी छोड़कर बीजेपी में शामिल हो गए. हालांकि इसमें पायलट के साथ कुछ गहलोत के समर्थक भी थे. Tags: Ashok gehlot, Sachin pilotFIRST PUBLISHED : May 27, 2024, 18:52 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed