क्या ठेकेदार से हफ्ता मिल रहा है बैतूल-इटारसी हाईवे की खराब हालत पर क्यों नितिन गडकरी हुए नाराज
क्या ठेकेदार से हफ्ता मिल रहा है बैतूल-इटारसी हाईवे की खराब हालत पर क्यों नितिन गडकरी हुए नाराज
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी बैतूल-इटारसी नेशनल हाईवे की खराब हालत पर नाराज हो गए हैं. उन्होंने अधिकारियों से सवाल किया कि क्या ठेकेदार से हफ्ता मिल रहा है? गडकरी ने स्पष्ट किया कि अब जवाबदेही सिर्फ ठेकेदारों की नहीं, बल्कि अधिकारियों की भी होगी. गडकरी ने निजी दौरे पर भोपाल से चूड़ना पहुंचकर बैतूल-इटारसी हाईवे की जर्जर हालत देखकर नाराजगी जताई और कहा कि मेंटेनेंस का मतलब कुछ भी करके छोड़ देना नहीं होता है.उन्होंने कहा कि अब लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.