आकार छोटा कोबरा से 4 गुणा ज्यादा जहरीला यहां मिला भारत का सबसे जहरीला सांप

common krait Snake VIDEO: यह सांप बेहद ही खतरनाक कोमन करैत था. उन्होंने बताया कि गनीमत रही कि समय रहते इसका पता चल गया, यदि कुछ देर और हो जाती तो अंधेरे में यह सांप किसी को भी डसकर अपना शिकार बना सकता था और फिर जान बचानी मुश्किल हो जाती.

आकार छोटा कोबरा से 4 गुणा ज्यादा जहरीला यहां मिला भारत का सबसे जहरीला सांप
फतेहाबाद.  हरियाणा के फतेहाबाद में जहरीले सांपों के निकलने का सिलसिला जारी है. अब यहां पर कोबरा से भी जहरीला सांप पकड़ा गया है. गांव कुकड़ांवाली में मकान में देश का सबसे जहरीला सांप निकल आया तो हड़कंप मच गया. समय रहते सांप का पता चलने पर बड़ा हादसा होने से टल गया. स्नेक मैन पवन जोगपाल ने मौके पर पहुंचकर सांप को पकड़ा और वन्य क्षेत्र में छोड़ा. कोमन करैत प्रजाति का यह सांप कोबरा से भी कई गुणा ज्यादा खतरनाक और जहरीला माना जाता है. पवन जोगपाल ने बताया कि शाम को उन्हें कुकड़ांवाली से मनी राम गुर्जर के यहां से फोन आया और उन्होंने बताया कि उनके खेत मजदूर के घर पर काले रंग का सांप दिखा है. उन्होंने परिवार को एहतियात बरतने को कहा और कुछ ही देर में उनके घर पर पहुंच गए, जहां खोजबीन के बाद कमरे में पड़े अनाज के कट्टे के पीछे छोटा काला और चकताधारी सांप देखा तो उसे देखकर वह हैरान रह गए. पवन ने बताया कि यह सांप बेहद ही खतरनाक कोमन करैत था. उन्होंने बताया कि गनीमत रही कि समय रहते इसका पता चल गया, यदि कुछ देर और हो जाती तो अंधेरे में यह सांप किसी को भी डसकर अपना शिकार बना सकता था और फिर जान बचानी मुश्किल हो जाती. उन्होंने बताता कि यह सांप अकसर दिन में छुपा रहता है और रात को अंधेरा होते ही शिकार के लिए निकल पड़ता है. बहुत बार देखने में आया है कि यह गर्माहट पाने के लिए बिस्तर आदि में भी आकर घुस जाता है, फिर इंसान जैसे ही कोई हरकत करता है तो उसे डस लेता है. सांप को पकड़ा, जंगली क्षेत्र में छोड़ा पिछले साल फतेहाबाद में ऐसा मामला सामने आया भी था, जब इस प्रजाति का सांप एक ग्रामीण के बिस्तर में लेटा हुआ मिला. हालांकि ग्रामीण बाल-बाल बच गया था. यह सांप आकार में काफी छोटा, लेकिन फुर्तीला होता है और कोबरा सांप से भी 4 गुणा ज्यादा जहरीला और खतरनाक है. उन्होंने तुरंत सांप को पकड़ा, जिसके बाद जंगली क्षेत्र में छोड़ दिया गया. Tags: Cobra snake, Fatehabad news, Haryana News Today, Snake blocked road, Snake rescue operationFIRST PUBLISHED : July 11, 2024, 11:49 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed