बिना कोचिंग के भी बन सकते हैं अफसर घर बैठे ऐसे करें UPSC परीक्षा की तैयारी
बिना कोचिंग के भी बन सकते हैं अफसर घर बैठे ऐसे करें UPSC परीक्षा की तैयारी
UPSC Main 2024 without Coaching: संघ लोक सेवा आयोग की मेंस परीक्षा सितंबर में होगी. इस साल 13 लाख से ज्यादा अभ्यर्थियों में से करीब 14 हजार यूपीएससी मेंस परीक्षा देंगे. यूपीएससी मेन 2024 परीक्षा की तैयारी बिना कोचिंग के भी की जा सकती है. इन टिप्स के जरिए आप पार्ट टाइम या फुल टाइम जॉब के साथ भी सरकारी नौकरी की तैयारी कर सकते हैं.
नई दिल्ली (UPSC Main 2024 without Coaching). संघ लोक सेवा आयोग ने प्रीलिम्स परीक्षा का रिजल्ट 01 जुलाई, 2024 को जारी किया था. इस साल 13.4 लाख अभ्यर्थियों में से 14,627 यूपीएससी प्रीलिम्स परीक्षा में पास हुए हैं. यूपीएससी मेंस 2024 परीक्षा 20 सितंबर को होने की संभावना है. इन दिनों कई यूपीएससी एस्पिरेंट्स बिना कोचिंग के भी सिविल सर्विस परीक्षा की तैयारी कर रहे होंगे. हर साल बड़ी संख्या में अभ्यर्थी बिना कोचिंग के यूपीएससी परीक्षा पास करते हैं.
यूपीएससी कोचिंग की फीस लाखों में होती है (UPSC Coaching Fees). हर किसी के लिए उसे जॉइन कर पाना आसान नहीं होता है. वहीं, कुछ के पास यूपीएससी कोचिंग के लिए समय नहीं होता है. पार्ट टाइम या फुल टाइम जॉब के साथ सरकारी नौकरी (Sarkari Naukri) की तैयारी करने वाले ज्यादातर अभ्यर्थी बिना कोचिंग के ही इस परीक्षा में शामिल होते हैं. जानिए बिना कोचिंग के यूपीएससी सीएसई 2024 परीक्षा की तैयारी कैसे करें (UPSC Main 2024 Preparation Tips).
UPSC Without Coaching: कोचिंग के बिना सिविल सर्विस परीक्षा की तैयारी कैसे करें?
आईएएस परीक्षा सिर्फ देश की ही नहीं, बल्कि दुनिया की सबसे कठिन परीक्षाओं में शामिल है. इसकी तैयारी में कई सालों का वक्त भी लग सकता है. अगर आप एक बार में यूपीएससी मेन परीक्षा पास नहीं कर पाते हैं तो हताश होने की जरूरत नहीं है. अगर आप यूपीएससी कोचिंग जॉइन नहीं कर सकते हैं तो जानिए घर बैठे सरकारी नौकरी की तैयारी कैसे कर सकते हैं-
यह भी पढ़ें- क्या 10वीं के बाद इंजीनियरिंग कर सकते हैं? जानिए फीस और सैलरी जैसी डिटेल्स
1- UPSC Main Syllabus: यूपीएससी सिलेबस से करें शुरुआत
किसी भी परीक्षा को पास करने के लिए उसका सिलेबस पता होना जरूरी है. यूपीएससी मेन 2024 परीक्षा का रिवीजन शुरू करने से पहले उसका पूरा सिलेबस अच्छी तरह से चेक करें. इससे आपको यह पता रहेगा कि सिविल सर्विस परीक्षा में क्या पूछा जाएगा.
2- Time Management Tips: टाइम मैनेजमेंट पर जरूरी है फोकस
यूपीएससी परीक्षा में टाइम मैनेजमेंट का खास ख्याल रखने की जरूरत होती है. इसमें देश-दुनिया से जुड़ा कोई भी सवाल पूछा जा सकता है. अगर आप एक ही सवाल पर अटके रह जाएंगे तो पेपर छूटने का डर रहेगा. इसलिए रिवीजन करते समय टाइम मैनेजमेंट पर फोकस करना जरूरी है.
3– Current Affairs 2024: करेंट अफेयर्स पर रखें नजर
यूपीएससी सिविल सर्विस परीक्षा में करेंट अफेयर्स से जुड़े कई सवाल पूछे जाते हैं. यहां तक कि यूपीएससी इंटरव्यू के सवाल भी करेंट अफेयर्स पर आधारित होते हैं. इसलिए रोजाना न्यूजपेपर पढ़कर लेटेस्ट खबरों से खुद को अपडेट कर सकते हैं.
4- UPSC Previous Years Question Papers: चेक करें पिछले सालों के पेपर
यूपीएससी मेन 2024 एग्जाम पैटर्न और मार्किंग स्कीम समझने के लिए पिछले कुछ सालों के प्रश्न पत्रों से प्रैक्टिस कर सकते हैं. इससे आपको आइडिया लग जाएगा कि यूपीएससी परीक्षा में किस तरह के सवाल पूछे जाते हैं और आप उसी हिसाब से प्रैक्टिस कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें- दिल्ली में हैं 8 फर्जी यूनिवर्सिटी, एडमिशन से पहले चेक करें पूरी लिस्ट
5- UPSC Mock Test: मॉक टेस्ट हैं जरूरी
यूपीएससी माॅक टेस्ट अटेंप्ट करने से स्पीड और एक्यूरिसी बढ़ाने में मदद मिलेगी. साथ ही अपनी तैयारी का आकलन भी कर सकेंगे. यूपीएससी मॉक टेस्ट के जरिए आपको पता चल जाएगा कि किन सेक्शंस पर आपकी पकड़ मजबूत है और किन पर कमजोर.
6- NCERT Books: एनसीईआरटी से कर लें दोस्ती
अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तरह यूपीएससी मेन परीक्षा में भी एनसीईआरटी किताबों से सवाल पूछे जाते हैं. सभी यूपीएससी एस्पिरेंट्स को सलाह दी जाती है कि वह कक्षा छठी से 12वीं तक की एनसीईआरटी बुक्स से अपने बेसिक्स जरूर क्लियर कर लें.
7- UPSC Notes: खुद बनाएं अपने नोट्स
यूपीएससी मेन 2024 परीक्षा से पहले कई तरह के नोट्स तैयार कर लें. आपके पास डिटेल और शॉर्ट, हर तरह के नोट्स होने चाहिए. फाइनल रिवीजन करते समय शॉर्ट एंड क्रिस्प नोट्स काफी मददगार साबित हो सकते हैं. जरूरी टॉपिक्स पर डिटेल नोट्स भी खुद ही बनाएं.
8- UPSC Revision Tips: रिवीजन में न हो लापरवाही
जुलाई का महीना शुरू हो चुका है और यूपीएससी मेन परीक्षा 20 सितंबर को होगी. देखा जाए तो आपके पास तैयारी के लिए ज्यादा समय नहीं बचा है. इसलिए रिवीजन करने में कोई लापरवाही न बरतें. हालांकि परीक्षा से कुछ दिनों पहले कोई नया टॉपिक न पढ़ें.
9- Social Media Detox: सोशल मीडिया से बनाएं दूरी
अगर आप घंटों सोशल मीडिया पर बिताते हैं तो अब इसमें थोड़ी कटौती करना जरूरी है. सोशल मीडिया जानकारी इकट्ठा करने के लिए एक अच्छा प्लेटफॉर्म है. लेकिन इस पर वक्त की बर्बादी भी सबसे ज्यादा होती है. सोशल मीडिया पर किसी तरह के वाद-विवाद से बचना भी जरूरी है.
10- Self Care Tips: खुद का रखें ख्याल
यूपीएससी मेन परीक्षा आसान नहीं है. इसकी तैयारी करते समय कई बार हताश हो जाना भी स्वाभाविक है. इसलिए इस पूरे सफर के दौरान अपनी फिजिकल और मेंटल हेल्थ का ख्याल रखना बहुत जरूरी है. अच्छी डाइट लें और नींद के साथ भी कोई कॉम्प्रोमाइज न करें.
यह भी पढ़ें- फर्जी हैं UP की ये यूनिवर्सिटी, भूलकर भी न लें एडमिशन, बर्बाद हो जाएगा करियर
Tags: Competitive exams, Sarkari Naukri, UPSC, Upsc examFIRST PUBLISHED : July 7, 2024, 15:28 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed