चिराग पासवान के बहनोई जमुई सांसद की बीडीओ से बातचीत वायरल जानिये क्या हुआ

Jamui News: मोबाइल पर बातचीत में नहीं पहचानने के बाद बीडीओ पर भड़के चिराग पासवान के जीजा सांसद अरुण भारती, BDO को जानकारी अपडेट रखने की दी नसीहत, झारखंड उत्पाद सिपाही भारती परीक्षा में युवक की मौत के बाद परिजन से मिलने गए थे सांसद

चिराग पासवान के बहनोई जमुई सांसद की बीडीओ से बातचीत वायरल जानिये क्या हुआ
हाइलाइट्स मोबाइल पर बातचीत में नहीं पहचानने के बाद बीडीओ पर भड़के जमुई सांसद. चिराग पासवान के जीजा सांसद अरुण भारती ने BDO को मोबाइल पर हड़काया. झारखंड उत्पाद सिपाही भर्ती परीक्षा में युवक की मौत के बाद परिजन से मिले सांसद. जमुई. लोक जनशक्ति रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान के जीजा और जमुई सांसद का गुस्सा तब सातवें आसमान पर पहुंच गया जब गिद्धौर के प्रखंड विकास पदाधिकारी उन्हें पहचानने से इनकार कर दिया. गिद्धौर के बीडीओ ने जब अरुण भारती को नहीं पहचाने तब जमुई के सांसद भड़क गए. हालांकि प्रखंड विकास पदाधिकारी ने बात को समझाया तो मामला शांत हुआ. मोबाइल पर बातचीत के दौरान इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. दरअसल, जमुई सांसद अरुण भारती अपने क्षेत्र के दौरे पर है, गिद्धौर के गंगरा गांव में सांसद उस परिवार से मिलने गए थे, जिसके घर के युवक गोविंद कुमार की मौत झारखंड उत्पाद विभाग में सिपाही बहाली के दौरान बेहोश होने से हो गई थी. जानकारी के अनुसार, युवक के परिवार से मिलने के बाद सांसद अरुण भारती ने गिद्धौर प्रखंड के बीडीओ को फोन लगाया तब बीडीओ ने संसद को पहचानने से इनकार कर दिया था, तब संसद गुस्सा में हो गए और प्रखंड विकास पदाधिकारी को जानकारी दुरुस्त रखने की बात कह डाली. फोन पर बीडीओ और सांसद की बातचीत..हेलो.. बीडीओ का जवाब आया-कौन? अरुण भारती बोल रहे हैं…नहीं पहचान रहे हैं… बीडीओ..नहीं पहचान रहे हैं… अरुण भारती..सांसद बोल रहे हैं आपके…बीडीओ साहब जरा जानकारी अपनी दुरुस्त रखिए.. गुस्से में सांसद ने फिर कहा जानकारी अपनी दुरुस्त रखिए… बीडीओ.. हां सर, हां सर… सांसद.. हां तो अपनी जानकारी दुरुस्त रखिए.. बीडीओ..हमको लगा कि कोई गांव से बोल रहा है… सांसद..गांव का, जब आपको बताया गया तो समझ नहीं आया… बीडीओ.. नहीं सर सुनाई नही पड़ा, सॉरी सर… सांसद..ऐसा है आपको पता होगा, आपके ही,एरिया गंगरा के अजय सिंह के बेटे हैं, गए थे झारखंड एक्साइज विभाग के दौड़ में जिसकी वहां मृत्यु हो गई है. बीडीओ… हां सर, हां सर मालूम है. सांसद..प्रशासन में इतना भी मानवता नहीं है कि एक बार आकार पीड़ित परिवार से मिल ले. बीडीओ… सर मिल लेते हैं. सांसद..आपको मिलना चाहिए और उनको आश्वासन देना चाहिए कि प्रशासन की तरफ से जो भी मदद हो आपको दी जाएगी बीडीओ..जी सर सांसद..आपको हम निर्देशित कर रहे हैं, आप आ करके पीड़ित परिवार से मिलेंगे बीडीओ..जी सर दरअसल, गिद्धौर प्रखंड के गंगरा गांव में बीते 29 अगस्त को झारखंड में हुए उत्पाद विभाग में सिपाही बहाली के दौड़ में भाग लेने गए अजय सिंह के बड़े बेटे गोविंद कुमार 24 साल की मौत गई थी. इस घटना के बाद गंगरा गांव में मातम पसरा हुआ है. केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान के जीजा और जमुई के सांसद अरुण भारती गुरुवार  को पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे थे. पीड़ित परिवार से मिलकर सांसद अरुण भारती ने हर संभव सहयोग का भरोसा दिया है. Tags: Bihar News, Jamui newsFIRST PUBLISHED : September 6, 2024, 14:46 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed