हिमाचल में बारिश:  अब तक 91 मौतें 368 करोड़ नुकसान सैलानियों की संख्या भी घटी

Weather in Himachal: प्रदेश में 23 जुलाई तक मौसम खराब है. मौसम विभाग ने 20 जुलाई के लिए ओरेंज अलर्ट जारी किया है, प्रदेश के मैदानी और मध्यम ऊंचाई वाले स्थानों पर भारी बारिश का पूर्वानुमान है. कई स्थानों पर भूस्खलन का खतरा बढ़ गया है.

हिमाचल में बारिश:  अब तक 91 मौतें 368 करोड़ नुकसान सैलानियों की संख्या भी घटी
शिमला. हिमाचल में बारिश का कहर देखने को मिला है. इस मॉनसून सीजन में अब तक 91 लोगों की मौत हुई है और 368 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति का नुकसान हुआ है. राजस्व विभाग और आपदा प्रंबधन सेल की रिपोर्ट के अनुसार, 29 जून से 18 जुलाई तक नुकसान का ये आंकलन किया गया है. इस बाबत सीएम जय राम ठाकुर ने कहा है कि सभी जिलो के डीसी के साथ साथ पीडब्लूडी, राजस्व विभाग और जल शक्ति विभाग को अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए हैं. सीएम ने कहा कि बंद पड़े सड़क मार्गों को खोलना पहली प्राथमिकता है. जान-माल के नुकसान का आंकलन किया जा रहा है. आपदा प्रंबधन प्रकोष्ठ के अनुसार, मंगलवार को सुबह 10 बजे तक प्रदेश में एक एनएच और 10 संपर्क मार्ग बंद पड़े हुए हैं. भूस्खलन के चलते किन्नौर के पूह उप मंडल में एनएच-5 बंद हो गया है. किन्नौर में 2 और कुल्लू में एक ट्रांसफार्मर ठप पड़ा हुआ है और बिलासपुर जिले में जलापूर्ति की 35 परियजनाएं प्रभावित हुई हैं. प्रदेश में 23 जुलाई तक मौसम खराब है. मौसम विभाग ने 20 जुलाई के लिए ओरेंज अलर्ट जारी किया है, प्रदेश के मैदानी और मध्यम ऊंचाई वाले स्थानों पर भारी बारिश का पूर्वानुमान है. कई स्थानों पर भूस्खलन का खतरा बढ़ गया है और बादल फटने जैसी घटनाएं हो सकती हैं. उसके बाद 23 जुलाई के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. वहीं, दूसरी ओर प्रदेश में हो रही भारी बारिश और नुकसान से सैलानियों की संख्या लगातार घट रही है. पर्यटन निगम सैलानियों को आकर्षित करने के लिए अपने होटलों में विशेष मॉनसून पैकेज जारी किया है. बता दें कि मॉनसून के सीजन में सड़क हादसों में 50 के करीब मौतें हुई हैं. कुल मौतों में सड़क हादसे भी शामिल हैं. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | FIRST PUBLISHED : July 19, 2022, 13:40 IST