8136 लीटर मिलावटी घी! नंदिनी के नाम पर ठगी घर-घर पहुंच रहा था मास्टरमाइं
Nandini Ghee: बेंगलुरु पुलिस ने नकली ‘नंदिनी’ घी रैकेट में शामिल दंपति शिवकुमार और राम्या को गिरफ्तार किया. जांच में सामने आया कि वे तमिलनाडु में मिलावटी घी बनाकर नकली नंदिनी पैकेजिंग में बेंगलुरु पहुंचा रहे थे. पुलिस ने मशीनें, वाहन और 8,136 लीटर मिलावटी घी जब्त किया.