शातिर चोरों ने गैस कटर से ATM काट कर 11 लाख रुपये उड़ाए CCTV पर पोती कालिख
शातिर चोरों ने गैस कटर से ATM काट कर 11 लाख रुपये उड़ाए CCTV पर पोती कालिख
Bihar News: मंगलवार की देर रात चार अपराधी इंडिकैश एटीएम पहुंचे थे और शटर तोड़ने के बाद गैस कटर से दो एटीएम मशीनों के कैश बॉक्स को काट कर उसमें रखे गये 11 लाख रुपये निकाल लिये. सदर एसडीपीओ संजीव कुमार ने बताया कि वारदात को उस समय अंजाम दिया गया, तब तेज बारिश हो रही थी. चोरों ने बारिश का फायदा उठा कर इस वारदात को अंजाम दिया
गोपालगंज. बिहार के गोपालगंज (Gopalganj) में एटीएम मशीन काट कर लाखों की चोरी का मामला सामने आया है. घटना बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के हरदिया चौक की है. शातिर चोरों ने एटीएम (ATM) मशीन में डाका डालने से पहले सीसीटीवी (CCTV) पर कालिख पोत दिया ताकि वारदात कैमरे में कैद न हो सके. उसके बाद गैस कटर से दो एटीएम मशीनों को काट कर 11 लाख रुपये चुरा (ATM Theft) लिये. लग्जरी कार से पहुंचे चोर अपने साथ गाड़ी में गैस कटर और ऑक्सीजन सिलेंडर लेकर आये थे.
इसकी सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और उसने जांच शुरू की. तफ्तीश के दौरान एटीएम मशीन में लगे सीसीटीवी कैमरे को निकाला जा रहा है. बताया जा रहा है कि मंगलवार की देर रात चार अपराधी इंडिकैश एटीएम पहुंचे थे और शटर तोड़ने के बाद गैस कटर से दो एटीएम मशीनों के कैश बॉक्स को काट कर उसमें रखे गये 11 लाख रुपये निकाल लिये. सदर एसडीपीओ (SDPO) संजीव कुमार ने बताया कि वारदात को उस समय अंजाम दिया गया, तब तेज बारिश हो रही थी. चोरों ने बारिश का फायदा उठा कर इस वारदात को अंजाम दिया.
वारदात के वक्त एटीएम के बाहर कोई गार्ड नहीं था. सीसीटीवी फुटेज में चोरों की बलेनो कार नजर आ रही है. दोनों एटीएम मशीन में 22 जून को कैश डाले गए थे. पुलिस के मुताबिक एटीएम मशीन में कैश रखने वाली बॉक्स को काट कर रुपये निकाले गये हैं. एटीएम से कितनी राशि थी इसकी आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं हो सकी है. एटीएम कंपनी के अधिकारी और कर्मी से पुलिस ने स्टेटमेंट मांगा है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: ATM Theft, Bihar News in hindi, Crime News, Gopalganj newsFIRST PUBLISHED : June 29, 2022, 16:53 IST