SBI बैंक का नया जुगाड़ सीढ़ियों पर चला बुलडोजर तो करना पड़ा ये काम
Odisha News SBI: ओडिशा के भद्रक में एंटी-एन्क्रोचमेंट ड्राइव में SBI शाखा की सीढ़ियां टूटने के बाद ग्राहकों को दो दिनों तक ट्रैक्टर पर लगी सीढ़ी चढ़कर बैंक पहुंचना पड़ा. वीडियो वायरल होने पर लोगों ने नाराजगी जताई. बाद में बिल्डिंग मालिक ने नई स्टील सीढ़ी लगाकर सामान्य प्रवेश बहाल किया.