जानें क्या है लंपी वायरस के लक्षण और बचाव के तरीके क्यों इसे कहा जा रहा है लाइलाज बीमारी

नई दिल्ली. एक संक्रामक, लाइलाज चर्म रोग ने राजस्‍थान और गुजरात में पशुओं पर मानों कहर बरपाया हुआ है. राज्‍य में लगभग तीन महीने में 1200 से अधिक गायों की इससे मौत हो चुकी है और 25000 मवेशी संक्रमित हैं. इस रोग का कोई सटीक उपचार न होने के कारण यह तेजी से फैलता जा रहा है. इससे गोपालकों की चिंता बढ़ती जा रही है. कुछ अधिकारियों का कहना है कि गांठदार चर्म रोग वायरस (एल‍एसडीवी) या लंपी रोग नामक यह संक्रामक रोग इस साल अप्रैल में पाकिस्तान के रास्ते भारत आया.

जानें क्या है लंपी वायरस के लक्षण और बचाव के तरीके क्यों इसे कहा जा रहा है लाइलाज बीमारी
बाड़मेर. बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया (Satish Poonia) के बाड़मेर दौरे के दौरान उनकी श्री क्षत्रिय युवक संघ के संरक्षक भगवान सिंह रोलसाहबसर (Bhagwan Singh Rolsahabsar) से हुई मुलाकात के बाद पश्चिमी राजस्थान के राजनीतिक गलियारों में नये सियासी समीकरणों की सुगबुगाहट होने लगी है. पूनिया ने मंगलवार रात बंद कमरे में करीब आधा घंटा से ज्यादा समय तक रोलसाहबसर से मंत्रणा की. पश्चिमी राजस्थान का सतीश पूनिया का यह दौरा खासा अहम बताया जा रहा है. भगवान सिंह रोलसाहबसर से मुलाकात के बाद सतीश पूनिया काफी प्रसन्न नजर आये. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने पश्चिमी राजस्थान के अपने दो दिवसीय दौरे के दौरान बाड़मेर और जैसलमेर में कार्यकर्ताओं की संगठनात्मक बैठक लेकर जमीनी फीडबैक लिया. पूनिया मंगलवार को बाड़मेर में बैठक के तुरंत बाद अपने सभी पूर्व निर्धारित कार्यक्रम को छोड़कर अचानक श्री क्षत्रिय युवक संघ के संरक्षक भगवान सिंह रोलसाहबसर से मुलाकात करने के लिये आलोक सदन पहुंचे. दोनों की बीच क्या बातचीत हुई इसका अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है. मुलाकात के बड़े और गहरे मायने हैं राजनीति के जानकारों की मानें तो बीजेपी जिला अध्यक्ष के बदलने की सुगबुगाहट के बीच पूनिया की रोलसाहबसर से मुलाकात इस बात की इशारा कर रही है कि संभवतया अगला जिला अध्यक्ष राजपूत समाज से हो सकता है. बीजेपी पिछले विधानसभा चुनाव में यहां राजपूत समाज की नाराजगी झेलने के बाद अब फिर से अपने परंपरागत वोट बैंक को अपनी तरफ लाने का प्रयास कर रही है. इसके केंद्र बिंदु श्री क्षत्रिय युवक संघ के संरक्षक भगवान सिंह रोलसाहबसर ही हैं. पूनिया की उनसे मुलाकात के बड़े और गहरे मायने हैं. बाड़मेर सीट पर लगातार तीन बार से हार रही है बीजेपी सतीश पूनिया का बाड़मेर में यह दूसरा दौरा है. इस बार उनके दौरे के दौरान टिकटार्थियों काफी भीड़ रही. इस पर पूनिया को कहना पड़ा की अभी सिर्फ बैठक के लिए आए हैं लिहाजा कोई अपने बायोडाटा नहीं दे. बाड़मेर सीट पर लगातार तीन बार हार का सामना कर चुकी बीजेपी इस जीत का दावा कर रही है. पूनिया और रोलसाहबसर की मुलाकात का क्या रंग लायेगी यह तो आने वाला वक्त ही बतायेगा. यह जरुर है कि इस मुलाकात के बाद सियासी चर्चाओं का पारा चढ़ गया है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Barmer news, Rajasthan bjp, Rajasthan news, Rajasthan Politics, Satish PooniaFIRST PUBLISHED : August 03, 2022, 12:17 IST