5 बार बने डिप्‍टी सीएम फिर भी CM की कुर्सी क्‍यों हैं दूर अजित पवार का जवाब

Ajit Pawar News: महाराष्‍ट्र के उपमुख्‍यमंत्री अजित पवार ने विधानसभा चुनाव में बीजेपी और शविसेना (शिंदे गुट) के साथ मिलकर चुनाव लड़ने की बात कही है. उन्‍होंने एक बार फिर से सुप्र‍िया सुले के खिलाफ पत्‍नी को चुनाव मैदान में उतारने पर खेद जताया है.

5 बार बने डिप्‍टी सीएम फिर भी CM की कुर्सी क्‍यों हैं दूर अजित पवार का जवाब
मुंबई. चाचा शरद पवार की पार्टी को तोड़कर उसे डिवाइड करने वाले महाराष्‍ट्र के उपमुख्‍यमंत्री अजित पवार ने विधानसभा चुनाव से पहले बड़ी बात कही है. उन्‍होंने कहा कि वह भी मुख्‍यमंत्री बनना चाहते हैं, लेकिन उनकी गाड़ी डिप्‍टी सीएम तक आकर ही रुक जाती है. साथ ही उन्‍होंने कहा कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) आगामी विधानसभा चुनाव सहयोगी BJP और शिवसेना (शिंदे गुट) के साथ मिलकर महायुति के बैनर तले लड़ेगी. अजित पवार ने आगे कहा कि उनकी पार्टी का सत्तारूढ़ गठबंधन से अलग होने का सवाल ही नहीं उठता है. Tags: Ajit Pawar news, Deputy CM Ajit Pawar, Maharashtra News, National NewsFIRST PUBLISHED : September 25, 2024, 22:59 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed