केजरीवाल के इस्तीफे पर क्या बोली जनता किसको लगा 11000 वोल्ट का झटका
केजरीवाल के इस्तीफे पर क्या बोली जनता किसको लगा 11000 वोल्ट का झटका
Ground Report: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपनी राजनीति चमकाने के लिए कई प्रयोग किए. झुग्गियों में रहे, ऑटो रिक्शा वाले के घर में खाना खाया और उनके साथ कई मंच भी शेयर किए. इस दौरान एक ऑटो वाले से थप्पड़ भी खाए. लेकिन, न तो कभी ऑटो वालों ने और न ही केजरीवाल ने ऑटो वालों का साथ छोड़ा. लेकिन, लगता है कि अब यह रिश्ता बदलने वाला है. पढ़ें यह ग्राउंड रिपोर्ट
नई दिल्ली. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अब से कुछ ही घंटे के बाद इस्तीफा दे सकते हैं. केजरीवाल ने रविवार को कहा था कि वह 48 घंटे के बाद सीएम की कुर्सी छोड़ देंगे. केजरीवाल के इस दांव की देशभर में चर्चाएं हो रही हैं. राजनीतिक विश्लेषकों की मानें तो अरविंद केजरीवाल का यह दांव जनता को अपने साथ और मजबूती से जोड़ने का एक प्रयास है. हालांकि, शराब घोटाले में फंसे केजरीवाल का यह दांव कितना कारगर होगा यह दिल्ली विधानसभा के नतीजे बताएंगे. लेकिन, दिल्ली की जनता केजरीवाल के इस्तीफे पर अलग-अलग राय रख रहे हैं. न्यूज 18 हिंदी ने दिल्ली की जनता से अरविंद केजरीवाल पर लगे भ्रष्टाचार सहित तमाम मुद्दों पर बात की और कई सवाल पूछे.
दिल्ली के मयूर विहार इलाके के रहने वाले छत्रपाल सिंह ऑटो ड्राइवर हैं. कुछ साल पहले तक छत्रपाल ‘आप’ और केजरीवाल के कट्टर समर्थक थे. उन्हें अपने बीच का ही मानते थे. अब सुनिए उनका क्या कहना है, ‘ऑटो वालों को तो अरविंद केजरीवाल ने पूरी तरह से बर्बाद कर दिया. हमारे पेट पर ऐसा लात मारा कि आज हमलोगों की आजीविका पर संकट आ गया. ओला-उबर में जो बाइकें चल रही हैं, उसने हमलोगों को सड़क पर ला दिया है.’ दिल्ली की जनता केजरीवाल के इस्तीफे पर अलग-अलग राय रख रहे हैं.
ऑटो ड्राइवर राजकुमार कहते हैं, ‘कैब सेवाओं के कारण कमाई काफी कम हो गई है. प्राइवेट बाइकों का कमर्शियल यूज हो रहा है. हमलोगों को घंटों बैठना पड़ता है. केजरीवाल क्यों नहीं कमर्शियल बाइक चलवा रहे हैं. चलवाइए न. लेकिन, उन लोगों को भी वर्दी होनी चाहिए. केजरीवाल बताएं ऑटो रिक्शा वालों के लिए क्या किया है? बोला था गाड़ी पार्किंग फ्री होगी. कहां हुई? बोला था स्टैंड बनाकर देंगे, कहां है स्टैंड? 2 लाख 30 हजार का ऑटो ब्लैक से 9 लाख 50 हजार में मिल रही है. ऊपर से 20 प्रतिशत अलग ब्याज देना पड़ता है. अरविंद केजरीवाल ने ठगने के अलावा कुछ नहीं किया है.’
IRCTC: ट्रेन का कन्फर्म टिकट महिला ने कर दिया कैंसिल, रिफंड पाने के लिए करने लगीं Google सर्च, अचानक हुआ कुछ ऐसा कि पहुंच गईं थाने
आपको मयूर विहार फेज 1 मेट्रो स्टेशन के नीचे ऑटो ड्राइवर छत्रपाल सिंह, और मोहम्मद आलम ने ऑटो रिक्शावालों का दर्द साझा किया. मो आलम से न्यूज 18 ने जब सवाल पूछा कि मुस्लिम वोट बैंक तो केजरीवाल और आम आदमी पार्टी के साथ रहती है. आप लोग क्यों नाराज हैं? इस पर मो आलाम कहते हैं, हमलोगों को समझ में आ चुका है कि ये आदमी कुछ नहीं करेगा. हमलोगों के लिए शीला दीक्षित ने जितना काम किया उतना किसी मुख्यमंत्री ने नहीं किया. ये सबसे बड़ा झूठा आदम है. भाई साहब जनता के बीच आए न पता चल जाएगा इस बार.’ क्या अरविंद केजरीवाल से ऑटोवाले नाराज हो गए हैं?
केजरीवाल vs बीजेपी
मयूर विहार में 71 साल के रामभरोसे और उनकी पत्नी शीला देवी कहती हैं, देखिए सब अपना पेट भरता है. लेकिन, मेरे लिए अरविंद केजरीवाल ही अच्छा है. बिजली-पानी फ्री कर रखा है. हमारे लिए तो यही बड़ी बात है. कौन बिजली और पानी फ्री में देगा? केजरीवाल बहुत अच्छा आदमी है. गरीबों की मदद करता है. बिजली-पानी फ्री में देता है और क्या चाहिए गरीब आदमी को.’ पति जब यह बात बोल रही थीं उसी दौरान प्रेस कर रही पत्नी ने कहा कि केजरीवाल अच्छा आदमी है. गरीब आदमी की दुआ उसके साथ है.’
क्या केजरीवाल की लोकप्रियता घट गई?
डीटीसी रूट नंबर 85 में सफर कर रही प्रियंका कहती हैं, ‘ मैं घरों में साफ-सफाई और खाना बनाने का काम करती हूं. केजरीवाल जी जिस संदर नगरी झुग्गी में रहने का दावा करते हैं, उसी झुग्गी बस्ती में मेरा भी घर है. कोई भी हमारा दर्द नहीं सुनता है. सब एक जैसे ही हैं. 10वीं तक पढ़ाई कर आज 10 साल से घरों में खाना बनाने और बर्तन साफ करने का काम करती हूं. हां एक बात जरूर है कि अरविंद केजरीवाल ने किराया फ्री कर दिया है. इससे 50 रुपये तो कम से कम रोज बच रहे हैं. बिजली-पानी फ्री तो दे ही रहे हैं.’ ‘बीजेपी अच्छा काम कर रही है. राम मंदिर बना दिया.’
चंद्र विहार की रहने वाली सोनाक्षी कहती हैं, ‘बीजेपी अच्छा काम कर रही है. राम मंदिर बना दिया. बुलेट ट्रेन निकाल दी. पब्लिक को और क्या चाहिए. अरविंद केजरीवाल शुरू में अच्छा काम किए थे, लेकिन बाद में वह भी कांग्रेस पार्टी जैसे ही हो गए.’
पटपड़गंज की बालको अपार्टमेंट में रहने वाली रुखसाना कहती हैं, ‘मेरी नजर में अरविंद केजरीवाल दिल्ली के लिए बढ़िया काम कर रहे हैं. जैसे पीएम मोदी का कोई विकल्प नहीं है वैसे दिल्ली में अरविंद केजरीवाल का कोई विकल्प नहीं है. उनको इस्तीफा नहीं देना चाहिए.’
Tags: AAP Government, Arvind kejriwal, Delhi CM Arvind KejriwalFIRST PUBLISHED : September 16, 2024, 15:22 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed