50 की उम्र में भी बदल सकते हैं करियर नई पारी शुरू करते समय न करें ये गलतियां
Career Options for 50s: 30-40 की उम्र में करियर बदलना सामान्य माना जाने लगा है. कई बार 50 साल या उसके बाद भी करियर में बदलाव का बड़ा फैसला लेते हैं. उम्र के इस पड़ाव पर करियर बदलना थोड़ा मुश्किल हो सकता है, लेकिन नामुमकिन नहीं है.