खूब थिरक रही थी बेली डांसर तभी गिरी चिंगारी गोवा में मौत के नाइट क्लब का वीडियो आया सामने
खूब थिरक रही थी बेली डांसर तभी गिरी चिंगारी गोवा में मौत के नाइट क्लब का वीडियो आया सामने
नॉर्थ गोवा के मशहूर नाइट क्लब ‘बर्च बाय रोमियो लेन’में शनिवार रात लगी भीषण आग में 25 लोगों की मौत हो गई. इन मृतकों में 20 कर्मचारी और 5 पर्यटक शामिल थे. पांच में से चार पर्यटक दिल्ली के थे, जबकि पांचवां पर्यटक कर्नाटक का था. इस नाइट क्लब में आग लगने के वक्त का वीडियो भी सामने आया है, जहां एक बेली डांसर मशहूर हिन्दी गाने महबूबा-महबूबा के धुनों पर थिरक रही थी, तभी वहां आग की चिंगरी उठती दिखी और पूरी अफरातफरी फैल गई.