CJI सूर्यकांत भड़के: बोतलबंद पानी पर याचिका गांव वालों की चिंता कहां
CJI Surykant News: सुप्रीम कोर्ट ने बोतलबंद पानी की क्वालिटी को लेकर दायर याचिका की सुवनाई करते हुए CJI सूर्यकांत ने सख्त टिप्पणी की है. उन्होंने इस याचिका को खारिज करते हुए इसे लग्जरी मुकदमा बताया. CJI सूर्यकांत ने कहा कि देश के कई हिस्सों में लोगों को आज भी पीने का बुनियादी पानी नहीं मिलता. ऐसे में बोतलबंद पानी के इंटरनेशनल स्टैंडर्ड्स पर बहस शहरी सोच को दिखाती है.