गंगा की धार से घिरा है राघोपुर और यहां चौतरफा घिर गए तेजस्वी…दिलचस्प है लड़ाई
Bihar Chunav Raghopur Assembly Seat : बिहार की राजनीति में राघोपुर सिर्फ एक विधानसभा क्षेत्र नहीं, बल्कि लालू परिवार की सियासी पहचान रहा है. लेकिन, इस बार यह पहचान चुनौती के घेरे में है. गंगा की धार से घिरा यह इलाका जितना भौगोलिक रूप से सीमित है उतना ही सियासी रूप से खुला मैदान बन चुका है जहां तेजस्वी यादव को तीनतरफा चुनौती का सामना करना पड़ रहा है.