चुनाव परिणाम से पहले मुस्लिम वोटर्स ने बढ़ाई अखिलेश यादव की टेंशन
चुनाव परिणाम से पहले मुस्लिम वोटर्स ने बढ़ाई अखिलेश यादव की टेंशन
UP Upchunav Result 2024: यूपी में 9 विधानसभा सीटों के लिए हुए उपचुनाव की वोटिंग संपन्न हो चुकी है. 23 तारीख को चुनाव परिणाम के नतीजें भी सामने आ जाएंगे. मगर इससे पहले सपा मुखिया अखिलेश यादव की टेंशन मुस्लिम वोटर्स ने बढ़ा दी है. आइए जानते हैं सबकुछ.
मुरादाबाद. उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों पर आज उपचुनाव के मतदान सम्पन्न हो गए हैं. तो वहीं इस बीच सबसे ज्यादा चर्चे में सीट जनपद मुरादाबाद की कुंदरकी विधानसभा है जहां पिछले 30 सालों से समाजवादी पार्टी का कब्जा रहा है और इस सीट को सपा की रिजर्व सीट माना जाता है. लेकिन अब मुस्लिम मतदाताओं ने सपा के मुखिया अखिलेश यादव को टेंशन में डाल दिया है. आइए जानते हैं पूरा मामला.
मुरादाबाद की कुंदरकी सीट मोदी-योगी लहर में भी बीजेपी नहीं जीत सकी थी. क्योंकि इस सीट पर मतदाताओं की बात की जाए तो 65% मुस्लिम और 35% हिंदू मतदाता है. इसलिए समाजवादी पार्टी इस सीट को अपना रिजर्व सीट मानती है. लेकिन अब की बार इस सीट के आंकड़े बदले-बदले नजर आ रहे हैं, जिसने सपा मुखिया अखिलेश यादव की टेंशन बढ़ा दी है.
दुल्हन की तरफ प्यार से देख रहा था दूल्हा, अचानक चिल्लाने लगा बाप, उदास मन से बोला- कुछ नहीं बचा…
अगर बात मुस्लिम मतदाताओं की की जाए तो मुस्लिम मतदाताओं का कहना है कि पिछले लंबे समय से इस सीट पर समाजवादी पार्टी का विधायक रहा है, लेकिन बावजूद इसके क्षेत्र में कोई विकास कार्य नहीं हुआ. बिजली, सड़क, पानी, नल-नाली आज भी ऐसे ही बने हुए हैं. इसलिए अबकी बार मुस्लिम मतदाताओं ने सत्ता के साथ रहने का मन बना लिया है.
हालांकि जीत का ताज किसके सिर होगा यह तो 23 तारीख को ही पता चलेगा. लेकिन अबकी बार फिजा कुछ बदली-बदली नजर आ रही है. आज सुबह 7:00 से लेकर शाम 5:00 तक मतदाताओं ने मतदान किया. जबकि समाजवादी पार्टी के विधानसभा प्रत्याशी हाजी रिजवान ने इलेक्शन कमिशन आफ इंडिया को पत्र लिखकर चुनाव रद्द करने की मांग की है. तो वहीं अन्य पार्टी के नेताओं ने भी तरह-तरह के आरोप प्रत्यारोप लगाए हैं. वहीं भाजपा प्रत्याशी ने भी सपा प्रत्याशी पर फर्जी मतदान करने का आरोप लगाया है.
FIRST PUBLISHED : November 20, 2024, 23:43 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed